top of page
Search
alpayuexpress

सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत!...यातायात पुलिस ने सार्वजनिक जगहों पर आम लोगों सहित विभागीय लोगों को नि

सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत!...यातायात पुलिस ने सार्वजनिक जगहों पर आम लोगों सहित विभागीय लोगों को नियमों के प्रति किया जागरूक

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए चलाए जा रहे द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत यातायात पुलिस की ओर से सार्वजनिक जगहों पर आम लोगों को और विभागीय लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को नगर क्षेत्र के कई जगहों पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से चौराहे और तिराहे पर ऑटो रिक्शा, ई रिक्शा और बस चालकों सहित अन्य लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। इस संबंध में यातायात प्रभारी मनीष त्रिपाठी ने कहा कि गलत दिशा में खड़े वाहनों, स्पीड और पार्किंग के विरुद्ध संपूर्ण जनपद में विशेष अभियान चला कर वाहन स्वामियों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है

साथ ही साथ यातायात नियमों की जानकारी के लिए पंपलेट भी लोगों में वितरित किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि आए दिन सड़क दुर्घटना लोगों के लिए एक मुख्य समस्या बन गई है, इसके पीछे वाहन चालक की गलती, नींद, थकान या नशे की हालत में वाहन चलाना, वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल करना, गलत लेन में गाड़ी चलाना और ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करना सहित कई कारण हो सकते हैं। बताया कि एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते सभी की जिम्मेदारी बनती है कि सरकार के इस अभियान को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाएं और सड़क सुरक्षा मां को सफल बनाएं। लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करें ताकि किसी अपने की जान लापरवाही में ना जाए।

6 views0 comments

Comments


bottom of page