सड़क दुर्घटना !...तेज रफ्तार एंबुलेंस और बाइक में हुई जोरदार टक्कर, घायल युवक की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में हुई मौत

रजत श्रीवास्तव मंडल ब्यूरो चीफ
गाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर दुर्घटना में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, लगातार पुलिस प्रशासन द्वारा और यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का पालन करने के लिए लोगों को जागरूक किया जाता है लेकिन नियम का पालन न करने की वजह से अधिकतर लोग दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं इसी क्रम में आपको बताते चले की कासिमबाद थाना क्षेत्र के कासिमाबाद रसड़ा रोड़ पर सिधागर चट्टी पर काली जी स्थान के पास बहरार मोड पर बाइक चालाक तथा एंबुलेंस से टक्कर में बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको परिजनों द्वारा निजी अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार कासिमबाद थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर कुसुम निवासी दिनेश यादव उम्र 45 वर्ष देर शाम 6:30 बजे अपनी मोटरसाइकिल बाइक से बलिया बलिया जिले में निमंत्रण पर जा रहे थे। सामने से आ रही तेज रफ्तार एंबुलेंस बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार दिनेश यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के ग्रामीणों ने परिजनों को सूचित करते हुए निजी साधन से अस्पताल ले जा रहे थे जहां रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मौत की खबर मिलते ही परिजनों सहित आसपास के लोग दहाड़े मार कर रोने लगे। लोगों ने दुर्घटना की सूचना पुलिस को दे दी है।
Kommentarer