सड़क दुर्घटना का शिकार हुआ युवक!...सड़क पर अचानक बछड़े के आ जाने से बाइक हुई अनियंत्रित,दो लोग हुए घायल,बाइक चालक की हुई मौत
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर करीमुद्दीनपुर के गांधीनगर इंटर कालेज के समीप सड़क पर अचानक आये बछड़े से बाइक टकराने के चलते जहां बाइक चालक युवक की मौत हो गई, वहीं पीछे बैठे दो लोग युवक जख्मी हो गए। लोगों की मदद से दोनों घायलों को उपचार के लिए मुहम्मदाबाद सीएचसी में भर्ती कराया गया।
बताया गया कि करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के बिंदवालिया गांव निवासी अजीत बिन्द (19वर्ष) पुत्र भोला बिन्द अपने साथी आनंद बिंद और अभिषेक बिंद के साथ शुक्रवार की रात लठ्ठूडीह बाजार गया था। यहां से तीनों एक ही बाइक पर वापस घर लौट रहे थे। इसी बीच गांधीनगर इंटर कॉलेज के सामने सड़क पर अचानक बछड़े के आ जाने से बाइक अनियंत्रित होकर टकराकर गिर गई। घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उनके परिजनों को घटना की सूचना दी और तीनों को घायलावस्था में बाराचवर अस्पताल और फिर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदाबाद पहुंचाया। जहां अजीत बिंद ने दम तोड़ दिया। पुलिस के मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर युवक के मौत की सूचना पाकर परिजनों में कोहराम मच गया।
Comments