सड़क दुर्घटना!..अनियंत्रित बाइक पेड़ से टकराई,हादसे में एक युवक की मौत हुई,दूसरा गंभीर रूप से हुआ घायल
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के कमालपुर गांव के सामने मंगलवार की देर रात अनियंत्रित बाइक पेड़ से जा टकराई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। एक युवक गंभीर रूप घायल हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर घायल का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। भोपतिपुर गांव निवासी दिनेश लाल यादव (23) और अशोक यादव(25) बाइक से रात में घर जा रहे थे। जैसे ही बाइक सवार कमालपुर अंबेडकर मूर्ति के सामने पहुंचे। बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में दिनेश लाल यादव की मौके पर मौत हो गई। जबकि अशोक यादव गंभीर तरह घायल हो गया। तेज आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस के द्वारा घायल और मृतक युवक को लेकर कासिमाबाद अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने दिनेश लाल यादव को मृत घोषित कर दिया। वहीं अशोक यादव की हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।कासिमाबाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिव प्रताप वर्मा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Comments