top of page
Search
  • alpayuexpress

सचल दल की चेकिंग के दौरान!...एलएलबी परीक्षा में अगल-बगल बैठे हुए दो नकलची पकड़े गए

सचल दल की चेकिंग के दौरान!...एलएलबी परीक्षा में अगल-बगल बैठे हुए दो नकलची पकड़े गए


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाज़ीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर स्वामी सहजानन्द पीजी कालेज में सायंकालीन सत्र में पूर्वांचल विश्वविद्यालय की एलएलबी- द्वितीय सेमेस्टर के पांचवे प्रश्नपत्र की परीक्षा में दो परीक्षार्थी नकल करते हुए पकड़े गए। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डॉ. वी के राय ने बताया कि आंतरिक सचल दल की चेकिंग के दौरान अगल-बगल बैठे हुए दो परीक्षार्थी आपस मे मिलाकर नकल करते हुए लिखते हुए पाए गए. निरीक्षकों की टीम ने दोनों परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं का मिलान किया तथा सभी प्रश्नोत्तर हूबहू मिलाकर लिखे होने के आधार पर दोनों को रस्टीकेट कर दिया गया। मंगलवार की परीक्षा में 330 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 325 परीक्षा में सम्मिलित हुए जबकि 5 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।


1 view0 comments

Comments


bottom of page