खानपुर/गाज़ीपुर/उत्तर प्रदेश
संस्कृत महाविद्यालय के छात्रों में!...भाजपा नेता ने वितरित किया स्मार्टफोन
मोहम्मद इसरार पत्रकार (उपसंपादक)
खानपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर क्षेत्र के रामपुर स्थित संस्कृत महाविद्यालय के छात्रों में स्मार्टफोन का वितरण किया गया। बतौर मुख्य अतिथि भाजपा नेता ओमप्रकाश पाठक ने वितरण किया। कहा कि प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना डिजिशक्ति के अंतर्गत वितरित किये जा रहे स्मार्टफोन और टैबलेट से सभी युवा विद्यार्थियों को लाभ मिल रहा है। प्राचार्य डॉ राघवेंद्र पाठक ने कहा कि इस स्मार्टफोन की मदद से छात्रों को काफी मदद मिलेगी। कहा कि आज के दौर में लोगों के जीवन का हर काम इंटरनेट तकनीकी से जुड़ गया है। जिसमें ये मोबाइल बहुत उपयोगी साबित हो रहा है। इस मौके पर शंकर कुमार चौधरी, रामजीत यादव, धीरज कुमार चौबे, रमेश सिंह आदि रहे।
Commentaires