संदिग्ध परिस्थिति मे हुई युवक कि मौत,छानबीन में जुटी पुलिस!...पति व पत्नी के बीच चल रहा था कुछ दिनों
- alpayuexpress
- Jul 31, 2023
- 1 min read
संदिग्ध परिस्थिति मे हुई युवक कि मौत,छानबीन में जुटी पुलिस!...पति व पत्नी के बीच चल रहा था कुछ दिनों से विवाद

राजकुमार बेनबंसी पत्रकार
जौनपुर/केराकत कोतवाली अंतर्गत थानागद्दी पुलिस चौकी क्षेत्र के खर्गसेनपुर गाँव मे एक युवक की शनिवार कि देर शाम को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हों गयी। आपको बताते चलें कि खर्गसेनपुर गाँव निवासी शोभनाथ राम पुत्र रामधनी राम उम्र 26बर्ष की संदिग्ध परिस्थिति मे घर के अन्दर कमरे मे बांस में रस्सी के फंदे के सहारे लटकता शव मिला। शोभनाथ का पत्नी राजदेवी से विवाद के चलते उसके मायके वाले लहंगपुर थाना जलालपुर से आये हुए थे।शोभनाथ व ससुरालजनों मे विवाद होने के बाद, बाइक व पत्नी को ससुरालजन साथ लेकर चले गये थे। कि मृतक के घर वाले खेत मे धान की रोपाई करने गये थे।देर शाम स्वजन घर लौटे तो फंदे के सहारे शोभनाथ को लटकता देख उतार कर देखा तो उसकी मौत हों चुकी थी। ग्रामीणों ने इस घटना की सुचना स्थानीय पुलिस चौकी पर दिया। पुलिस ने मृतक को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। चौकी प्रभारी युगल किशोर राय ने कहा मृतक युवक कि युवक एक वर्ष पहले जलालपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत लहंगपुर में शादी हुई थी। इधर पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की करवाई की जाएगी।
Comments