संदिग्ध परिस्थिति में युवती ने खाया जहर!...हालत हुई गंभीर,परिजनों में मचा हड़कंप
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाज़ीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर एक युवती ने अज्ञात परिस्थितियों में सल्फास खा लिया। यह घटना सादात थाना क्षेत्र के ग्राम देवापार में घटी। वहां कालिका राजभर की पुत्री अंजलि राजभर ने अज्ञात परिस्थितियों में सल्फास खा लिया। स्थिति की जानकारी होते ही परिजनों में हड़कंप मच गया। परिजन उसकी हालत बिगड़ने पर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर ले गये, जहां गम्भीर स्थिति देखते हुए उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। चिकित्सक के अनुसार युवती की हालत काफी चिंताजनक रही, बेहतर इलाज हेतु उसे वाराणसी रेफर किया गया है्।
Comments