top of page
Search
  • alpayuexpress

संदिग्ध परिस्थितियों मे लापता युवक की तलाश में!..पुलिस ने सबूत तलाश ने पोखरे की जमीन कराई खुदाई

संदिग्ध परिस्थितियों मे लापता युवक की तलाश में!..पुलिस ने सबूत तलाश ने पोखरे की जमीन कराई खुदाई


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर सुहवल थाना पुलिस ने चार अप्रैल गुरुवार को करीब चार साल पहले सुहवल गाँव के संदिग्ध परिस्थितियों मे लापता अनंत राय उर्फ टप्पू राय पुत्र शंम्भू राय उम्र करीब 35 के तलाश के सिलसिले में एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर शहर कोतवाली के टैक्सी स्टैंड के समीप पोखरे के बगल में सबूत की तलाश के लिए पोखरे के बगल में जमीन की खुदाई कराई। हालाकिं इस खुदाई में सबूत के तौर पर पुलिस को क्या मिला यह बताने से उसने फिलहाल इन्कार कर दिया है । बहरहाल पुलिस सबूत के तलाश के सिलसिले में कई जगहों पर खाक छानती रही। पुलिस के अनुसार लापता युवक के बडे भाई अनिल राय ने 2019 में सुहवल थाना पुलिस को यह शिकायती पत्र अज्ञात के खिलाफ दिया था कि कुछ लोगों ने उसके छोटे भाई अनंत राय उर्फ टप्पू राय से जमीन के बदले रूपये ले लिए थे,मगर जमीन नहीं दी, जब उसके भाई ने वापस रूपये मागें तो उसे रास्ते से अज्ञात लोगों ने हटाने की नियत से गायब कर दिया है।जिसके बाद से ही पुलिस इसकी गहनता से छानबीन में जुटी हुई हैं ।

4 views0 comments

Comments


bottom of page