शादियाबाद/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटकता मिला विवाहिता का शव!...5 लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा हुआ दर्ज
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर शादियाबाद थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव में शुक्रवार की देर रात्रि एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के भाई की तहरीर पर पुलिस ने पति सहित 5 लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विरनो थाना क्षेत्र के मीर जाफर पुर गांव निवासी सिंधु यादव आयु 26 वर्ष का विवाह जलालपुर गांव निवासी अनिल यादव के साथ हुआ था। ग्रामीणों ने बताया कि विवाहिता का शव कमरे में फांसी के फंदे पर लटकता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से उतरवाकर कब्जे में लिया।मृतका के भाई त्रिभुवन यादव ने पति अनिल यादव,ससुर धुरबल यादव,सास , जेठ और जेठानी के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। शादियाबाद थाना अध्यक्ष घनानंद त्रिपाठी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.
Comments