top of page
Search

संदिग्ध परिस्थितियों में खून से लथपथ मिला अधेड़ का शव!...हत्या हुई या दुर्घटना चर्चाओं का बाजार गर्म

alpayuexpress

बरेसर/गाज़ीपुर/उत्तर प्रदेश


संदिग्ध परिस्थितियों में खून से लथपथ मिला अधेड़ का शव!...हत्या हुई या दुर्घटना चर्चाओं का बाजार गर्म


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर:-खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर बरेसर थाना क्षेत्र के सूतिहार गांव निवासी अधेड़ व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में रविवार की सुबह पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के सर्विस लेन पर खून से लथपथ मिला, अधेड़ की हत्या की गई या दुर्घटना में मौत हुई यह अभी भी रहस्य का विषय बना हुआ है।सुबह 4:00 बजे सेना भर्ती की तैयारी कर रहे नौजवानों ने शव की पहचान कर पुलिस तथा परिजनों को अवगत कराया।मौके पर पंहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।परिजन हत्या की आशंका जताकर उचित कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रामजी यादव आयु 50 वर्ष पुत्र राजाराम यादव शनिवार की रात खाना खाकर सोने चले गए। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की सर्विस लेन पर सुबह सेना भर्ती की तैयारी करने के लिए दौड़ लगा रहे युवकों ने मृत अवस्था में अधेड़ को देखकर परिजनों तथा पुलिस को सूचना दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतक के सर और कनपटी पर गंभीर चोट के निशान थे और चेहरा खून से लथपथ था। मौके पर पहुंची बरेसर पुलिस इस घटना को दुर्घटना बताकर शव कब्जे में लेकर थाने चली गई। कुछ देर बाद गांव वालों ने सूतिहार प्राथमिक विद्यालय के शौचालय के अंदर और बाहर बड़ी मात्रा में जमीन पर खून गिरा देखा तो सभी लोग चकित हो गए। ग्रामीण रामजी की हत्या कर शव को दुर्घटना का रूप देने के लिए सर्विस लेन पर ले जाकर शव रखने की बात बता रहे हैं। रामजी प्रतिदिन की तरह घर के बाहर अकेले सोए थे, दूसरे घर में पत्नी सोई थी। रामजी किन परिस्थितियों में स्कूल के पास गए पता नहीं चल सका। मौके पर ग्रामीण पुलिस से इसे हत्या बता कर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। ग्रामीणों को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अभिषेक भारती ने समझा-बुझाकर यह आश्वासन दिया की पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही अधेड़ की मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। परिजनों के साथ ग्रामीणों ने बताया कि रामजी यादव का गांव में किसी से कोई विवाद नहीं था और वह मिलनसार व्यक्ति थे। इस संबंध में बरेसर के थाना अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सड़क किनारे शव मिला है,बाएं कान के ऊपर गंभीर चोट के निशान हैं। अब यह दुर्घटना है या हत्या है पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा, परिजनों की तरफ से अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है।

1 view0 comments

Comments


bottom of page