top of page
Search

संत शिरोमणि गुरु रविदास कमेटी द्वारा आयोजित!...सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 9 तक के बच्चों ने लिया भाग

alpayuexpress

संत शिरोमणि गुरु रविदास कमेटी द्वारा आयोजित!...सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 9 तक के बच्चों ने लिया भाग


आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर


गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर दिलदारनगर क्षेत्र के फूली गांव स्थित श्री महमूद अंसारी दलित एवं पिछडा वर्ग उच्च प्राथमिक विद्यालय मे मंगलवार को संत शिरोमणि गुरु रविदास कमेटी द्वारा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। इस प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 9 तक के बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए पहले पंजीकृत कराया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 351 प्रतिभागियों ने अपना पंजीकृत कराया था । जिसमें 330 प्रतिभागी उपस्थित हुए। प्रतियोगिता में निर्धारित समय 2 घंटे का था प्रतियोगिता 1:30 से लेकर 3:30 तक चला। प्रतियोगिता कमेटी के अध्यक्ष व सभी सदस्यों के देखरेख में संपन्न हुई। जिसमें संत शिरोमणि गुरु रविदास कमेटी व अध्यक्ष अमन भारती और समाजसेवी चुन्नू अंसारी ने सराहनीय भूमिका निभाई। अपने संबोधन में अध्यक्ष अमन भारती ने कहा कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना का विकास करना है। ताकि आगे चलकर वे विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता का परचम लहरा सके। समाजसेवी चुन्नू अंसारी ने बताया कि 24 फरवरी को संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के जयंती के दिन इस सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का परिणाम किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बसपा जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद परवेज खान के हाथों विजेताओं को पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा । समाजसेवी चुन्नू अंसारी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 10 विजेताओं को पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। प्रथम पुरस्कार लैपटॉप और द्वितीय पुरस्कार टैबलेट व तृतीय रेंजर साइकिल पुरस्कार दिया जाएगा। इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष अमन भारती, उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र भारती, संजू कुमार, दिवाकर सिंह, बच्चे लाल, शशिकांत, अभिषेक कुमार, नीरज कुमार, संजीत कुमार, दुर्गेश कुमार, अनु कुमार, मिथिलेश कुमार, सचिन कुमार जावेद अंसारी, तनवीर आदि लोग मौजूद रहे समाज सेवी चुन्नू अंसारी ने सभी कमेटी के सदस्यों का आभार व्यक्त किया। संचालन मिसबाहुल होदा (मिडिया प्रभारी) ने किया।

1 view0 comments

Comments


bottom of page