संतोष सिंह के द्वारा कमीशन खोरी के आरोप का वायरल वीडियो निकला फर्जी!...अपर मुख्य अधिकारी ने वायरल वीडियो को बताया बेबुनियाद
⭕संतोष सिंह नाम का जिला पंचायत में कोई भी रजिस्ट्रर्ड ठेकेदार नहीं है- अपर मुख्य अधिकारी
⭕संतोष सिंह का जिला पंचायत में कोई फर्म रजिस्टर्ड नहीं है- अपर मुख्य अधिकारी
अमित उपाध्याय मंडल ब्यूरो चीफ
गाजीपुर:- खबर यूपी के गाजीपुर से है जहां एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वायरल वीडियो में ठेकेदार संतोष सिंह ने जिला पंचायत अध्यक्ष पर पंद्रह पर्सेंट व विभाग पर उन्नीस पर्सेंट कमीशन लेने का आरोप लगाया है। वायरल वीडियो में संतोष सिंह इंजीनियर को भद्दी- भद्दी गालियां दे रहा हैं।
इस मामले में जिला पंचायत अपर मुख्य अधिकारी सुजीत मिश्रा ने बताया कि वायरल वीडियो में कमीशन के आरोप को बेबुनियाद बताया है, उन्होंने बताया कि संतोष सिंह नाम का जिला पंचायत में कोई रजिस्टर्ड ठेकेदार नहीं है और न ही इनका कोई फर्म रजिस्टर्ड है। अपर मुख्य अधिकारी ने बताया कि जबसे गाजीपुर में आया हूं,तबसे जिला पंचायत का कार्य बहुत साफ सुथरा हो रहा है।
Comentários