संचालक सहित कासिमाबाद खंड विकास अधिकारी को लगी फटकार!...अस्थाई गौ आश्रय केंद्र बड़ौरा का एसडीएम राजेश प्रसाद ने किया औचक निरंक्षण
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर कासिमाबाद क्षेत्र के अस्थाई गौ आश्रय केंद्र बड़ौरा का शुक्रवार को एसडीएम राजेश प्रसाद ने औचक निरंक्षण किया ।निरीक्षण के दौरान गौ आश्रय केंद्र के चारों तरफ गंदगी के अंबार देख संचालक पर भड़क गए और उसके बाद कासिमाबाद खंड विकास अधिकारी को फटकार लगाते हुए साफ सफाई का निर्देश दिया। इस दौरान पशुओं के रखरखाव ,पानी, बिजली, साफ सफाई की व्यव्स्था की जांच की। पशुओं की लंपी टीकाकरण की जांच के साथ पशुओं का टैग पूर्ण हो। उन्होंने कहा कि पशु केंद्र पर उनकी व्यवस्थाओं में लापरवाही किसी हालत में बरदास नही की जाएगी।
क्षेत्र में शुक्रवार को कासिमाबाद एसडीएम राजेश प्रसाद क्षेत्र के अस्थाई गौ आश्रय केंद्र बडौरा का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान पशुओं के रखरखाव पीने के लिए पानी, भूसा, पशु आहार व्यवस्थाओं को देखा इस दौरान परिसर में पशुओं को सुखा भूंसा डाला गया था। कहा की हरा चारा क्यों नही पड़ा है।इस दौरान परिसर में चारों तरफ गंदगी के अंबर को देख भड़क गए एनजीओ कर्रपुरी विकास संस्थान के संचालक शशिभूषण और कासिमाबाद खंड विकास अधिकारी भीमराव प्रसाद को परिसर ने गंदगी के लगे अंबार को लेकर फटकार लगाते हुए साफ सफाई सुदृढ़ करने का निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि परिसर में कई दिनों से साफ सफाई नहीं हुआ है ।जिस पर कासिमाबाद खंड विकास अधिकारी भीम राव प्रसाद ने कहा कि 50 सफाई कर्मचारियों को लगाकर तुरंत साफ सफाई दो दिन के अंतराल में हो जायेगा।निरीक्षण में भूसा 50 कुंतल, पशु आहार 4 बोरी पाया गया। इस दौरान पशुओं के लिए हरा चारे का व्यवस्था नहीं मिला।इस केंद्र पर 289 पशु मिले । जिसमें तीन पशु घायल पड़े थे । पशुओं की हालत दयनीय मिली । पशु चिकित्सा अधिकारी अजीत कुमार ने बताया कि सभी पशुओं का लंपि का टीकाकरण हो गया है। चार पशुओं का टैग करना है। इस मौके पर कासिमाबाद एसडीएम राजेश प्रसाद, पशु चिकित्सक अजीत कुमार, ग्राम पंचायत सचिव विवेक रंजन मौजूद रहे
Comments