top of page
Search
alpayuexpress

शॉर्ट सर्किट से बंद दुकान लगी भीषण आग!...पांच लाख का सामान जलकर हुआ राख

शॉर्ट सर्किट से बंद दुकान लगी भीषण आग!...पांच लाख का सामान जलकर हुआ राख


अंकित दुबे पत्रकार


गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर दुल्लहपुर थाने के जफरपुर डीहिया चट्टी पर लालचंद्र चौहान के जनरल स्टोर सहित चाय पान को दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग जाने से देखते ही देखते पांच लाख का सामान जलकर राख हो गई।काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया।


दुकान में रखी तीन गैस सिलेंडर नही हटाते तो बड़ी हादसा हो जाता

बंद दुकान में जब आग विकराल रूप धारण कर लिया तो ग्रामीणों ने दुल्लहपुर विद्युत उपकेंद्र पर सूचना देकर बिजली आपूर्ति बंद कराई फिर अगल बगल दुकानों पर लगे अग्नि शमन यंत्र से आग पर काबू पाया गया लेकिन ग्रामीणों ने तत्काल तीन गैस सिलेंडर को बॉस के लग्धी बनाकर गैस सिलेंडरो को बाहर कर तत्काल बालू से ढक दिया नही तो कुछ पल मे ही गैस सिलेंडर नही हटता तो बड़ा हादसा होने से इंकार नहीं किया जा सकता है।दुकानदार लालचंद चौहान का दुकान का जनरल स्टोर और चाय पान से तेल साबुन की सामान जलकर राख हो गई।लगभग पांच लाख का सामान जलकर राख हो गई। दुल्लहपुर विद्युत उपकेंद्र के जे ई कुलदीप नैयर ने बताया कि प्रार्थना पत्र मिला तो घटना स्थल का मुआयना कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।दुल्लहपुर थाना अध्यक्ष अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि तहरीर मिली है शार्ट सर्किट से आग लगी है आगे को कार्यवाही की जा रही है।

3 views0 comments

Комментарии


bottom of page