top of page
Search
  • alpayuexpress

शौच कर्म के लिए गांव के बाहर निकले किशोर की!...रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आकर हुई मौत

शौच कर्म के लिए गांव के बाहर निकले किशोर की!...रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आकर हुई मौत


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर सादात थाना क्षेत्र के बूढ़नपुर गांव निवासी विनय विद्यार्थी (17वर्ष) पुत्र श्रवण कुमार की शनिवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। बताया गया कि सुबह फैले कोहरे के बीच वह घर से शौच कर्म के लिए गांव के बाहर निकला था। रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान एक ट्रैक पर सादात से वाराणसी की ओर मालगाड़ी जा रही थी और दूसरे ट्रैक पर वाराणसी से भटनी की ओर इंटरसिटी एक्सप्रेस आ रही थी। वहीं एक ट्रेन से उसे धक्का लगा और वह दूसरे ट्रैक पर जा रही ट्रेन की चपेट में आ गया। पैर कट जाने के कारण वह छटपटाने लगा। घटना की जानकारी होते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और इलाज के लिए ले जा रहे थे तभी उसने दम तोड़ दिया। उसकी मृत्यु की खबर से घर में कोहराम मच गया। माता चिंता देवी, पिता श्रवण कुमार सहित परिवार के अन्य सदस्य इस आकस्मिक घटना से मर्माहत रहे। उल्लेखनीय है कि वह सनबीम वर्ल्ड स्कूल दौलतनगर, सादात में 12वीं कक्षा का छात्र था। हादसे में उसकी असमय मौत पर विद्यालय के प्रबंधक अमित कुमार सिंह के साथ ही विद्यालय परिवार ने दो मिनट का मौन रखकर मृतात्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

2 views0 comments

Comments


bottom of page