top of page
Search
alpayuexpress

श्री श्री टंडा वीर बाबा "टंडेश्वर महादेव मंदिर धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित ह

श्री श्री टंडा वीर बाबा "टंडेश्वर महादेव मंदिर धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित हुए महानुभाव जन


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


मनिहारी। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर अति प्राचीन पौराणिक स्थल श्री श्री टंडा वीर बाबा "टंडेश्वर महादेव" मंदिर धर्मार्थ ट्रस्ट यूसुफपुर द्वारा मंदिर जीर्णोद्धार में अपने उत्कृष्ट कार्य ‌करने हेतु गांव सभा युसूफपुर के राजेश कश्यप "गुड्डू" द्वारा अपने गोलोक वासी स्मृति शेष पिता हरिनाथ कश्यप की स्मृति में मंदिर के गर्भगृह का टाईल्स लगवाकर सुन्दरीकरण का कार्य सम्पन्न कराकर बाबा के दरबार में भंडारा कराकर भक्त जनों को महाप्रसाद खिलाकर पुण्य के भागी बनें। और गुड्डू कश्यप के अनन्य मित्र ओमप्रकाश पाल जी जिनकी बिल्डिंग मटेरियल की सप्लाई दादर बाम्बे में हैं जिन्होंने पंचम पाल के सहयोग में 2016 में बाबा के मंदिर गर्भगृह निर्माण में 25500/- (पच्चीस हजार पांच सौ रुपए) का सहयोगार्थ चेक समिति को दिये थे। और बाबा के अनन्य भक्त एवं श्री पवहारी बाबा रामलीला के स्टार अभिनयकर्ता में जिनका नाम सुमार था भाई धनन्जय सिंह "बबलू" जी और अपने सुर स्वर के सरताज बादशाह और श्री पवहारी बाबा रामलीला ट्रस्ट के महान् अभिनयकर्ता रामअवतार सिंह "शायरी" और बाबा के अनन्य भक्त अलावलपुर निवासी लखंदर यादव जी को श्री श्री टंडा बीर बाबा "टंडेश्वर महादेव" मंदिर धर्मार्थ ट्रस्ट के पदाधिकारि राजेश जायसवाल (कार्यकारी अध्यक्ष) राम रतन सिंह (ब0 महामंत्री) प्रमोद दुबे (सचिव) रामअवध गुप्ता (उपाध्यक्ष) मूलचंद मासूम (संस्कृति प्रकोष्ठ) द्वारा सभी महानुभावों का पगडा पहना मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया व‌ स्वागत गीत गाकर मूलचंद मासूम ने अतिथि सत्कार किया।

3 views0 comments

Comments


bottom of page