top of page
Search

श्री श्री टंडा वीर बाबा “टंडेश्वर महादेव” मंदिर ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश जायसवाल के 52वें जन्मदिवस पर 5100 पौधे लगाने का संकल्प

  • alpayuexpress
  • Jun 6
  • 2 min read

श्री श्री टंडा वीर बाबा “टंडेश्वर महादेव” मंदिर ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश जायसवाल के 52वें जन्मदिवस पर 5100 पौधे लगाने का संकल्प

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


जून शुक्रवार 6-6-2025

गाजीपुर:- खबर गाज़ीपुर ज़िले से है जहां पर विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर गाजीपुर जिले में एक अनुकरणीय पहल देखने को मिली जब श्री श्री टंडा वीर बाबा “टंडेश्वर महादेव” मंदिर धर्मार्थ ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष और प्रतिष्ठित सामाजिक कार्यकर्ता राजेश जायसवाल ने अपने 52वें जन्मदिवस को एक अलग और प्रेरणादायक तरीके से मनाते हुए 5100 पौधे लगाने का संकल्प लिया। यह आयोजन मनिहारी ब्लॉक स्थित हंसराजपुर न्यू सुपर मार्केट के विशाखा फैशन मार्ट परिसर में बड़े ही हर्षोल्लास और आध्यात्मिक वातावरण के बीच संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्री पंचम सिंह एवं क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी उपस्थित रहे, जिन्होंने केक काटकर श्री जायसवाल का जन्मदिवस मनाया। इस अवसर पर दर्जनों गणमान्य नागरिक, व्यापारीगण, समाजसेवी और बाबा टंडा वीर के भक्तगण मौजूद रहे, जिन्होंने फूल-मालाएं, स्मृति चिन्ह (मोमेंटो) भेंट कर अपने स्नेह और सम्मान का प्रदर्शन किया।जन्मदिन के इस शुभ अवसर पर श्री जायसवाल ने घोषणा की कि वह इस वर्ष मंदिर परिसर, अपने गांव एवं आसपास के क्षेत्रों में 5100 वृक्षारोपण करवाएंगे, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए पर्यावरणीय सौगात होगी। उन्होंने कहा, "धरती मां को हरा-भरा बनाना ही सच्चा जन्मदिन मनाना है। वृक्ष सिर्फ ऑक्सीजन नहीं देते, बल्कि यह जीवन का आधार हैं।"

महाकवि जनार्दन सिंह सवो॔दय का प्रेरक उद्बोधन:-इस कार्यक्रम को और भी विशेष बना दिया महाकवि जनार्दन सिंह सवो॔दय ने, जिन्होंने अपने आशीर्वचन में राजेश जायसवाल को “धार्मिक महानायक” बताते हुए कहा कि उन्होंने टंडा वीर बाबा “टंडेश्वर महादेव” धाम को न केवल एक पौराणिक तीर्थ स्थल के रूप में प्रतिष्ठित किया, बल्कि गाजीपुर जिले के लिए यह एक गौरवपूर्ण धार्मिक धरोहर बन चुकी है। उन्होंने श्री जायसवाल की सामाजिक और धार्मिक सेवाओं की भूरि-भूरि प्रशंसा की।इस अवसर पर मंदिर ट्रस्ट के कई पदाधिकारीगण जैसे रामरतन सिंह, रामअवध गुप्ता, प्रमोद दुबे, मो0 नौसाद, अजय सिंह 'गुड्डू', शिवकुमार निषाद, छोटेलाल जायसवाल, चन्दन जायसवाल, नन्दन जायसवाल, रिंकू जायसवाल, सतेन्द्र तिवारी, मनोज सिंह, विजय नारायण सिंह सहित अनेक व्यापारिक और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने कार्यक्रम को सफल बनाया।श्री राजेश जायसवाल ने सभी मित्रों, पदाधिकारियों और क्षेत्रवासियों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन जब समाज के हर वर्ग के सहयोग से होते हैं तो उसका प्रभाव भी दीर्घकालिक होता है। उन्होंने सभी को वृक्षारोपण अभियान में शामिल होने का आह्वान किया और कहा कि “पेड़ लगाओ, जीवन बचाओ” अब केवल नारा नहीं, बल्कि हमारी जिम्मेदारी बन चुकी है।श्री राजेश जायसवाल द्वारा 5100 पौधे लगाने का यह संकल्प केवल एक व्यक्तिगत उपलक्ष्य नहीं, बल्कि सामाजिक चेतना और पर्यावरणीय उत्तरदायित्व की मिसाल है। गाजीपुर जिले में यदि इस प्रकार के कदम अन्य संस्थाएं और लोग भी उठाएं, तो निस्संदेह यह क्षेत्र हरित, स्वच्छ और समृद्ध बनेगा।

 
 
 

Commentaires


Subscribe Form

  • YouTube
  • linkedin
  • twitter
  • facebook

©2020 by Alpayu Express. Proudly created with Wix.com

<script data-ad-client="ca-pub-7043038300255779" async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script>

google.com, pub-7043038300255779, DIRECT, f08c47fec0942fa0

bottom of page