top of page
Search
  • alpayuexpress

श्री श्री टंडा वीर बाबा "टंडेश्वर महादेव" धाम पर 5001 पेड लगाने का ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पंचम सिंह

श्री श्री टंडा वीर बाबा "टंडेश्वर महादेव" धाम पर 5001 पेड लगाने का ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पंचम सिंह हरिशंकरी समेत 11 पेड लगाकर किया शुभारंभ


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


मनिहारी। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर ग्राम पंचायत यूसुफपुर प्रधान प्रतिनिधि पंचम सिंह जी ने प्रदेश सरकार द्वारा "पेड लगाओ! पेड बचाओ!! के 35 करोड पेड लगाने के क्रान्तिकारी अभियान में अपने ग्राम पंचायत में बन रहे कारिडोर श्री श्री टंडा वीर बाबा "टंडेश्वर महादेव" धाम पर लगने वाले 5001 पेड़ के बन महामहोत्सव के अभियान में सावन मास के एकादशी तिथि को अपने पूर्वजों के स्मृति में अपने बड़े पूज्य पिताजी गोलोक वासी स्मृति शेष साहब सिंह (आजीवन अध्यक्ष) श्री पवहारी बाबा रामलीला ट्रस्ट स्मृति शेष सुब्बा सिंह व अपने गोलोक वासी स्मृति शेष पिता जी बिश्राम सिंह शिक्षक व (आजीवन अध्यक्ष) श्री पवहारी बाबा रामलीला ट्रस्ट एवं स्मृति शेष बड़े भाई संतोष सिंह जी ( सीमा सुरक्षा बल) जो रामलीला में हनुमान के अभिनय का कुशल अभिनय का मंचन किया करते थे। इन सभी आत्मा के स्मृति में सच्ची श्रद्धांजलि में 11 बृक्षो को लगाकर दी। और गांव वासियों को भी ऐसे पुणित कार्य के लिए आगे आकर पेड लगाकर जलवायु परिवर्तन का स्थायी समाधान व आक्सीजन की कमी से असमय हो रहीं मौतों से बचने का सफल प्रयास बताया। इस बन महामहोत्सव के प्रथम दिन पर बाबा के धाम पर पधारे सभी अतिथि का हृदय से आभार साधुवाद प्रकट राजेश जायसवाल (कार्यकारी अध्यक्ष) रामरतन सिंह (ब0 महामंत्री) रामअवध गुप्ता (उपाध्यक्ष) मूलचंद मासूम (संस्कृति प्रकोष्ठ) श्री श्री टंडा वीर बाबा "टंडेश्वर महादेव" मंदिर निर्माण समिति ने किया।

32 views0 comments

Comments


bottom of page