गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
श्री राधे कृष्ण ज्वेलर्स दिलीप अग्रहरि की तरफ से धनतेरस दीपावली डाला छठ की हार्दिक शुभकामनाएं

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। सोने-चांदी के गहनों के विक्रेता श्री राधे कृष्ण ज्वेलर्स ने ग्राहकों का भरोसा इस कदर जीता की धनतेरस के दिन ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी उनके शोरूम पर जैसे कि आपको बताते चलें धनतेरस के दूसरे दिन रविवार को भी बाजारों में ग्राहकों की चहल-पहल बनी रही। लोगों ने जेवरात सहित पर्व से संबंधित अन्य सामानों की जमकर खरीदारी की। खासकर नगर का मिश्रबाजार ग्राहकों से गुलजार रहा। क्योंकि यहां पर्व से संबंधित सामानों की दर्जनों दुकानें लगाई गई है।
मिश्रबाजार स्थित श्री राधे कृष्ण ज्वेलर्स पर खासकर महिला ग्राहकों की भीड़ रही। लोगों ने अपने मनपसंद के सोने-चांदी के जेवरातों की खरीद की। प्रोपराइटर दिलीप अग्रहरि ने बताया कि धनतेसर के दूसरे दिन में दुकान पर ग्राहकों के पहुंचने का क्रम बना रहा। लोगों ने जेवरातों की खरीदारी की।
Comentários