top of page
Search
alpayuexpress

श्री टांडा वीर बाबा अति प्राचीन पौराणिक स्थल बेसो नदी तट पर!...छठ व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य क

मनिहारी/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश


श्री टांडा वीर बाबा अति प्राचीन पौराणिक स्थल बेसो नदी तट पर!...छठ व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ


आदित्य कुमार डिस्ट्रिक्ट रिपोर्टर


मनिहारी/गाजीपुर :- छठ व्रत हिंदुओं का एक अति प्राचीन व्रत है जो सुख समृद्धि एवं शांति के लिए मनाया जाता है ऐसा माना जाता है की छठ व्रत एक कठिन व्रत है जिसमें महिलाएं परिवार की खुशहाली एवं अच्छा जीवन व्यतीत होने के लिए यह व्रत रखती हैं मनिहारी ब्लॉक अंतर्गत यूसुफपुर खंडवा में श्री टांडा वीर बाबा पौराणिक स्थल बेसो नदी के तट पर स्थित है जहां पर सैकड़ो की संख्याओं में महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को अरघ दिया और बताया की यह व्रत अपने परिवार के सुख एवं समृद्धि के लिए करते हैं छठ माता सभी को सुरक्षित एवं सकुशल रखें इसके आयोजक श्री राजेश जायसवाल जी ने बताया की यह बेस नदी के तट पर स्थित एक पवित्र स्थल है जहां पर बेस नदी उत्तर की दिशा में बहती है यह बहुत ही सौभाग्य की बात है इस जगह पर ऐसा पावन पवित्र मंदिर स्थित है आज से 4 या 5 वर्ष पहले यहां बहुत ही जंगल झाड़ी जैसे दिखाई देता था लेकिन आज सभी के सहयोग से आने जाने के लिए मार्ग हो गया है छठ व्रत रखने वाली महिलाओं के लिए उन्होंने कहा की एक कठिन व्रत कर रही हैं।

4 views0 comments

Comentarios


bottom of page