श्रीमती ललिता देवी इंटर कॉलेज गुम्मा में 25वां वार्षिकोत्सव हुआ संपन्न
सुभाष कुमार ब्यूरो चीफ
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर श्रीमती ललिता देवी इंटर कॉलेज गुम्मा (शक्ति नगर) गाजीपुर में आज दिन बृहस्पतिवार को 25 वां वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम संपन्न किया गया । जिसमें विद्यालय के संयोजक ने बताया कि प्रत्येक साल की भांति इस वर्ष भी संस्था द्वारा वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम किया गया था
जिसमें बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए विद्यालय की टॉपर छात्रा को प्रथम स्थान पाने पर सिटी इंटर कॉलेज के प्राचार्य दिनेश कुमार यादव व सुखराम राम से साइकिल देकर सम्मानित किया गया प्रत्येक कक्षा की प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पाने वाले बच्चे एवं बच्चियों को प्रशस्ति पत्र सहित मेडल जिला पंचायत सदस्य नागेंद्र यादव एवं भानु प्रताप यादव कन्हैया राम अशोक राजभर के हाथों द्वारा देकर के सम्मानित किया गया ।
इस कार्यक्रम के दौरान प्रबंध निदेशक अजय कुमार सिंह ने बताया कि हमारे शिक्षण संस्थान में किसी भी विद्यालय परिसर के छात्र द्वारा प्रथम स्थान पाए जाने पर उनको साइकिल देकर सम्मानित किया जाएगा । इस मौके पर पट्टू राम , संदीप राजभर , योगेंद्र यादव , मनोज कुशवाहा , लक्ष्मण यादव इत्यादि लोग मौजूद रहे ।
Comments