मरदह/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
श्रीकृष्णा मार्बल हाउस का उद्घाटन समारोह हुआ संपन्न
सुभाष कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
गाजीपुर - मरदह क्षेत्र के अर्जीघुर्मा , निकट कंसहरी मोड़ में स्थित श्री कृष्णा मार्बल हाउस का उद्घाटन आज दिन बृहस्पतिवार को संपन्न किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राजेंद्र प्रसाद सिंह द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया । इस उद्घाटन के दौरान क्षेत्र के समस्त सम्मानित लोग रणधीर सिंह , अनिल सिंह , प्रेम प्रकाश सिंह , राधे सिंह , रविंदर सिंह , शेषनाथ मिश्रा , रविंद्र मिश्रा , डॉ अशोक सिंह "प्राचार्य" , समसुद्दीन उर्फ डब्लू (ग्राम प्रधान) , रामअवध यादव , केशव चौहान , जितेंद्र सिंह , जीऊत चौहान , दिनेश्वर सिंह , शशिकांत सिंह , रविकांत सिंह , पंकज सिंह "टाइगर" , साधु खरवार (प्रधान प्रतिनिधि) एवं अनादि टीवी चैनल सहित हिंद भास्कर पेपर के पत्रकार सुजीत कुमार सिंह मौजूद रहे । इस श्री कृष्णा मार्बल हाउस के प्रोपराइटर सत्येंद्र कुमार सिंह ने कहा कि हमारे यहां मार्बल , टाइल्स , ग्रेनाइट , एस्वेर्ड्स , बाथ फिटिंग इत्यादि सामान सस्ते दर पर उपलब्ध है । तथा उन्होंने कहा कि इस तरीके का मार्बल्स पूरे गाजीपुर सहित मऊ क्षेत्र के इलाकों में उपलब्ध नहीं है । इस कार्यक्रम के अंत में आए हुए , सभी अतिथियों का अखिलानंद सिंह सहित कर्मवीर सिंह , धर्मवीर सिंह इत्यादि लोगों ने आभार प्रकट किया ।
Commentaires