श्रद्धालुओं ने नवरात्रि पर देवी मंदिरों में मत्था टेका!...मां कामाख्या धाम में श्रद्धालुओं ने किया दर्शन पूजन की मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए प्रार्थना
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
ग़ाज़ीपुर:- ख़बर गाजीपुर जिले से है जहां पर नवरात्रि के मद्देनजर जनपद के तमाम देवी मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना का आयोजन किया गया। जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मत्था टेका। शारदीय नवरात्र को लेकर पूर्वांचल के सुप्रसिद्ध मां कामाख्या धाम मंदिर में दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भारी उमड़ी श्रद्धालुओं के द्वारा श्रृंगार आरती के दौरान से ही दर्शन पूजन का सिलसिला शुरू हो गया। मंदिर के महंत आकाश राज तिवारी ने बताया कि यूपी बिहार सहित दूर दराज की आयु श्रद्धालुओं के द्वारा माता की दर्शन पूजन करते हुए अपने मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए प्रार्थना की जा रही है। बताया कि आज शारदीय नवरात्र के प्रथम दिवस पर करीब दस हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने मत्था टेकते हुए अपने मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए मां का आशीर्वाद लिया। शारदीय एवं वासंतिक नवरात्र में भक्तों में भीड़ उमड़ती है। ऐसी मान्यता है कि मां के दरबार से कोई भक्त खाली नहीं जाता। उसकी मनोकामना अवश्य पूरी होती है।
Comments