श्रद्धांजलि सभा!...वीर बिरसा मुंडा व शहीद नायक रामदीन राम को जिला अध्यक्ष सुजीत यादव ने दी श्रद्धांजलि
- alpayuexpress
- Jun 9
- 2 min read
श्रद्धांजलि सभा!...वीर बिरसा मुंडा व शहीद नायक रामदीन राम को जिला अध्यक्ष सुजीत यादव ने दी श्रद्धांजलि

अजय कुमार यादव पत्रकार
जून सोमवार 9-6-2025
गाजीपुर:- खबर गाज़ीपुर ज़िले से है जहां पर पिछड़ा दलित विकास महासंघ के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव के नेतृत्व में नन्दगंज में आयोजित एक श्रद्धांजलि सभा में महान आदिवासी नायक और स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा के बलिदान दिवस पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही, क्षेत्र के वीर सपूत शहीद नायक जीडी रामदीन राम को भी नमन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान सुजीत यादव ने बिरसा मुंडा के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका बलिदान केवल आदिवासी समाज ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए प्रेरणास्त्रोत है। उन्होंने बताया कि 15 नवंबर 1875 को छोटानागपुर क्षेत्र के उलीहातु गाँव (अब झारखंड) में जन्मे बिरसा मुंडा ने बहुत ही कम उम्र में आदिवासी समाज को जागरूक किया और ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ एक बड़ा जनांदोलन खड़ा किया। जिला अध्यक्ष सुजीत यादव ने बताया कि बिरसा मुंडा ने वनवासी समाज को ईसाई धर्म से वापस अपने मूल वैदिक धर्म में लौटने के लिए प्रेरित किया और सशस्त्र क्रांति का नेतृत्व किया। उनकी लोकप्रियता से घबराकर अंग्रेजों ने उन्हें बंदी बना लिया, और अंततः 9 जून 1900 को रांची जेल में उनकी मृत्यु हो गई। लोगों का मानना है कि उन्हें ज़हर देकर मार दिया गया था।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ने कहा, "बिरसा मुंडा का बलिदान केवल इतिहास नहीं, बल्कि आज के युवाओं के लिए एक संदेश है कि धर्मांतरण, शोषण और अन्याय के विरुद्ध संघर्ष आवश्यक है।"
सभा में मौजूद लोगों ने नन्दगंज के वीर शहीद नायक जीडी रामदीन राम को भी श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्होंने देश सेवा में अपने प्राणों का बलिदान दिया। सुजीत यादव ने कहा, “हमारा समाज उनके त्याग और बलिदान को कभी नहीं भूल सकता। ऐसे सपूतों को स्मरण करना हमारा कर्तव्य है।”
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता, और महासंघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन देशभक्ति गीतों और भारत माता की जय के नारों के साथ हुआ।
Comments