शोक संवेदना व्यक्त करने मुख्तार के घर पहुंचे स्वामी प्रसाद मौर्या ने दिया बयान!...न्यायपालिका भी सरकारी अराजकता के सामने घुटने टेक चुकी है
- alpayuexpress
- Mar 31, 2024
- 1 min read
शोक संवेदना व्यक्त करने मुख्तार के घर पहुंचे स्वामी प्रसाद मौर्या ने दिया बयान!...न्यायपालिका भी सरकारी अराजकता के सामने घुटने टेक चुकी है

अजय कुमार सीनियर रिपोर्टर
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर से है।जहां स्वामी प्रसाद मौर्या ने मुख्तार अंसारी की मौत पर बयान देते हुये कहाकि जिस तरीके से सरकारी तंत्र ने घटिया मानसिकता के साथ काम किया वो निन्दनीय है।स्वामी प्रसाद ने कहाकि आज पूरे प्रदेश मे सरकारी अराजकता का बोलबाला है।स्वामी प्रसाद ने कहाकि न्यायपालिका भी सरकारी अराजकता के सामने घुटने टेक चुकी है।जो काम न्यायपालिका को करना चाहिये,वो सरकारी गुण्डा तंत्र कर रहा है।स्वामी प्रसाद ने कहाकि न्यायपालिका को दरकिनार कर यूपी सरकार अराजकता के रास्ते पर बढ़ रही है।स्वामी प्रसाद ने कहाकि इस घटना से मुख्तार अंसारी को जहर देने का आरोप सच साबित हो गया।मुख्तार्ब्के जनाजे के वक्त अफजाल अंसारी और डीएम गाजीपुर के बीच बहस के सवाल पर स्वामी प्रसाद ने कहाकि अफसर सरकार के इशारे पर बचकानी,बेहूदगी से काम कर रहे है।स्वामी प्रसाद ने कहाकि जनाजे मे उमड़ी लाखों की भीड़ मुख्तार की लोकप्रियता को जहिर करती है।स्वामी प्रसाद ने कहाकि मैं इंडिया गठबंधन का सहयोगी था,अभी भी हूं और आगे भी रहूंगा।स्वामी प्रसाद ने दावा किया कि हम इंडिया गठबंधन को मजबूत करने के लिये काम कर रहे हैं।स्वामी प्रसाद मौर्या शोक संवेदना व्यक्त करने मुख्तार के घर पहुंचे थे।स्वामी प्रसाद मौर्या ने मुहम्मदाबाद स्थित मुख्तार के पैतृक घर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त की।उन्होने मुख्तार के परिजनों से मिलकर सांत्वना दी।
Comentarios