top of page
Search

शेर की दहाड़ से खुल गई अधिकारियों की नींद!... क्षत्रिय महासभा के राजकुमार सिंह के समर्थन के बाद,अधिक

  • alpayuexpress
  • Dec 10, 2023
  • 3 min read

शेर की दहाड़ से खुल गई अधिकारियों की नींद!... क्षत्रिय महासभा के राजकुमार सिंह के समर्थन के बाद,अधिकारियों ने आश्वासन देकर अनशन को कराया समाप्त


⭕छः दिन से चल रहा धरना हुआ समाप्त!...दस जनवरी तक सीवर के काम को समाप्त करने का मिला आश्वासन


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर 10 दिसम्बर को सीवर के कार्य में अनियमितता के खिलाफ चल रहे आन्दोलन को उपजिलाधिकारी अभिषेक जी द्वारा मौके पर जलनिगम के अधिशासी अभियन्ता तथा नमामी गंगे के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर के साथ पहुँचकर अनशनकारियो के वार्ता करके सीवर के सारे बचे कार्य को 10 जनवरी तक समाप्त कराने का आश्वासन देकर अनशन को समाप्त कराया गया ।

इस वार्ता के दौरान बताये गये प्रमुख निर्णय –

1- जिलाधिकारी महोदय द्वारा प्रतिदिन सीवर के कार्य के समीक्षा के लिए उपजिलाधिकारी अभिषेक जी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया।

2- सीवर के कार्यदायी संस्था द्वारा किसी भी नये रोड पर सीवर डालने से पहले सामाचार पत्रों के माध्यम से सुचित किया जायेगा।

3- सीवर खुदाई से सम्बन्धित जो भी कार्य होगे वो रात्रि के समय होंगे तथा सुबह तक उक्त रोड को चलने योग्य बनाया जायेगा।

4- नगर में सीवर के चल रहे कार्य के समाप्ति को क्षेत्रवार सूची उपलब्ध कराई गई जो निम्न है।

क्षेत्रों में चल रहे कार्यों के समाप्ति तिथि

A- शमशानघाट से महावीर मंदिर नवाबगंज 300 मीटर दिनांक – 25/12/2023 तक पिच का कार्य करा लिया जायेगा।

B- लकड़ी का टाल से वेलकम मैरेज हाल तक 150 मीटर दिनांक – 23/12/2023 तक पीच का कार्य करा लिया जायेगा।

C- सहवान तकिया से झण्डातर 130 मीटर दिनांक – 15/12/2023 तक पिच का कार्य करा लिया जायेगा।

D- झण्डातर से नखास 160 मीटर दिनांक – 22/12/2023 तक पीच का कार्य करा लिया जायेगा ।

E- महुआबाग से OPM फैक्ट्री 374 मीटर दिनांक – 25/12/2023 तक पीच का कार्य करा लिया जायेगा ।

F- MAH इण्टर कालेज से रजदेपुर रेलवे क्रासिंह 200 मीटर दिनांक -25/12/2023 तक पीच कार्य करा लिया जायेगा।

सीवर के शेष कार्य शुरु होने व समाप्त होने की तिथि-

1- नखास से स्टीमरघाटर 450 मी० दिनांक – 28/11/2023 से शुरु होकर दिनांक – 05/02/2024 तक समापत होगा ।

2- महावीर मंदिर से वेलकम मैरेजहाल 181 मीटर दिनांक – 27/11/2023 से शुरु होकर दिनांक – 05/02/2024 तक समाप्त होगा।

3- झण्डातर से नवाबगंज फाटक 280 मीटर दिनांक – 15/12/2023 से शुरु होकर दिनांक – 05/02/2024 तक समाप्त होगा ।

4- दुर्गा मंदिर गोराबाजार से MPS 170 मीटर दिनांक – 21/11/2023 से शुरु होकर दिनांक – 05/02/2024 तक समाप्त होगा ।

5- AK टेडर्स से सिचाई विभाग चौराहा 510 मीटर दिनांक – 01/12/2023 से शुरु होकर 31/12/2023 को समाप्त होगा।

6- MAH इण्टर कालेज से सहवान तकिया 466 मीटर दिनांक -15/12/2023 से शुरु होकर दिनांक-10/01/2024 तक समाप्त होगा ।

7- IPS-2 से महुआबाग चौराहा 1920 मीटर दिनांक -15/12/2023 से शुरु होकर दिनांक -10/01/2024 तक समाप्त होगा।

8- IPS-2 से महुआबाग चौराहा 335 मीटर दिनांक – 15/12/2023 से शुरु होकर 10/01/2024 तक समाप्त होगा।

9- रजदेपुर रेलवे क्रासिंग से लाल दरवाजा 550 मीटर दिनांक -25/11/2023 से दिनाकं -31/12/2023 तक समाप्त होगा।

10- लालदरवाजा मंदिर से मिश्रबाजार IPS-2 (जलकल) 1400 मीटर दिनांक -15/12/2023 से 05/02/2024 तक समाप्त होगा।

इस धरना के संयोजक नगर के प्रमुख समाजसेवी विवेक कुमार सिंह शम्मी ने सीवर कार्य हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त करने पर जिलाधिकारी महोदया का आभार व्यक्त किया तथा समयवद्ध तरीके से सीवर कार्य को प्रशासन द्वारा पूर्ण कराने का आशा व्यक्त किया तथा धरने को समर्थन करने के लिए समस्त नगर वासियों का दिल से धन्यवाद व्यक्त किया ।मौके पर राजकुमार सिंह  जिलाध्यक्ष क्षत्रिय महासभा युवा , अरबिन्द सिंह प्रिंसिपल मलसा इण्टर कालेज , अनुज भारती पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष , राजेश प्रजापति , पूर्व महामंत्री (पी०जी०सी०) , अखिलेश यादव , सभासद , विजयशंकर राय , संजीव सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित भी रहे ।

 
 
 

Comments


Subscribe Form

  • YouTube
  • linkedin
  • twitter
  • facebook

©2020 by Alpayu Express. Proudly created with Wix.com

<script data-ad-client="ca-pub-7043038300255779" async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script>

google.com, pub-7043038300255779, DIRECT, f08c47fec0942fa0

bottom of page