top of page
Search
  • alpayuexpress

शेयर मार्केटिंग के नाम पर लोगों से किया गया करोड़ों रुपया का फ्रॉड। निवेशकों ने लगाया आरोप।

शेयर मार्केटिंग के नाम पर लोगों से किया गया करोड़ों रुपया का फ्रॉड। निवेशकों ने लगाया आरोप।


सुभाष कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर


गाजीपुर:- साइबर क्राइम से बचने के लिए भारत सरकार द्वारा लगातार जागरूकता अभियान के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है । लेकिन साइबर जैसी ठगी से आज भी लोग वंचित नहीं है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पोड बैंक में निवेश किए गए पैसे को नहीं मिलने से नाराज निवेशकों द्वारा गाजीपुर महाराजगंज आरटीओ ऑफिस के बगल में पोड बैंक के ऑफिस के सामने लोगों ने किया धरना प्रदर्शन और लगाएं मुर्दाबाद के नारे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गाजीपुर में एक साल पहले एक संस्था पोड बैंक के नाम से खोला गया । जिसमें संस्था के कुछ एजेंटों द्वारा गांव गांव जाकर लोगों को इस संस्था के बारे में जानकारी दिया गया कि आप लोग इस शेयर मार्केटिंग कंपनी में निवेश करके काफी फायदा कमा सकते है। बताया जाता है , कि इस संस्था में हजारों लोगों ने अपना करोड़ों रुपया निवेश किया। कंपनी के शर्तों के मुताबिक कुछ महीनों तक एजेंटों और उनके निवेशकों को इसकी बेनिफिट कुछ परसेंट खाते में पैसा आने लगा , लेकिन कुछ ही महीनों के बाद संस्था ने शर्तों के मुताबिक लोगों के खाते में पैसा डालना बंद कर दिया । जिसको देख एजेंटों को काफी दिक्कतें होने लगी पैसा न मिलने की जानकारी लोगों ने पोड बैंक के मालिक संतोष कुमार "आजाद" से लिया तो उन्होंने बताया कि हमारे कंपनी को घाटा लगने के कारण आप लोगों के खाते में पैसा नहीं भेज पा रहे हैं । लेकिन कुछ महीने बाद आप लोगों के खाते में पैसा भेजना चालू हो जाएगा । कुछ महीने तो लोगों ने इंतजार किया , लेकिन महीने खत्म हो गए , पर एजेंटों के खाते में पैसा अब तक नहीं पहुंचा। खाते में पैसा नहीं पहुंचने से नाराज एजेंटों ने वर्तमान पता महाराजगंज आरटीओ ऑफिस के बगल में स्थित पोड बैंक ऑफिस में निवेशकों द्वारा धरना प्रदर्शन करने लगे । आपको बता देंगे जब इसकी सूचना पत्रकारों को चली तो पत्रकारों ने भी मौके पर पहुंच करके प्रदर्शन कर रहे , लोगों से जानकारी लिया तो उन्होंने बताया कि इस कंपनी ने हम लोगों के साथ फ्रॉड किया है । हम लोगों से झूठ बोलकर के करोड़ों रुपए की ठगी किया है । वही मीडिया की टीम ने पोड बैंक के मालिक संतोष कुमार से बात किया तो उन्होंने बताया की इन लोगों का पैसा शेयर मार्केटिंग में निवेश किया गया है । जल्द से जल्द इनका पैसा हम देना चालू कर देंगे । वही नाराज निवेशकों ने 112 नंबर पर कॉल करके पुलिस को भी बुला लिया गया , मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन ने पोड बैंक के मालिक संतोष कुमार को सदर कोतवाली गाजीपुर में ले जाया गया ।जहा इस मामले की जानकारी सदर कोतवाल को दिया गया तो सदर कोतवाल ने दोनों पक्षों को सुनकर लोगों को समझाया बुझाया और पोड बैंक के मालिक को हिदायत देते हुए , कहा कि अगर तुम इन लोगों का पैसा नहीं देते हो तो तुम्हारे ऊपर आगे से कार्रवाई किया जाएगा । कोतवाली प्रभारी की बातों को मानकर लोगों ने समझौता करके अपने अपने घर चले गए। अब यह देखना है की लोगों के करोड़ों रुपए जो पोंड बैंक ने ले लिया है वह पैसा मिल पाता है या नहीं। जिसकी जिले में चर्चा का विषय बना है ।

7 views0 comments

Comments


bottom of page