top of page
Search
alpayuexpress

शुभम चौबे का परिवार अगर जाए हाईकोर्ट तो!...सभी पुलिसकर्मी जा सकते है सलाखों के पीछे

शुभम चौबे का परिवार अगर जाए हाईकोर्ट तो!...सभी पुलिसकर्मी जा सकते है सलाखों के पीछे


विधवा मां ने पुलिस पर लगाई गंभीर आरोप,एसपी ने सीओ सिटी को सौंपा जांच,क्या होती है कार्रवाई


आदित्य कुमार डिस्ट्रिक्ट रिपोर्टर


गाज़ीपुर। पुलिस और कुछ अन्य लोगो की मिलीभगत से विधवा मां के पुत्र को पुलिस ने एक फर्जी मामले में षड्यंत्र के तहत हेरोइन के झूठे मामले में फंसाने का आरोप विधवा मां ने पुलिस पर लगाया है। साक्ष्य में घटना की रात्रि का वीडियो और आडियो एसपी को दिया गया। एसपी ने जांच के लिए सीओ सिटी गौरव सिंह को लगाया।

गायत्री मंदिर फुल्लनपुर निवासी शुभम चौबे को पुलिस ने 27 जनवरी की रात्रि उसके निवास स्थान से गिरफ्तार किया। उसके पास से 100 ग्राम हेरोइन बरामद दिखाकर जेल भेज दिया गया। आरोपी की मां ने सदर कोतवाली के एक दारोगा को बीकापुर निवासी कुछ लोगो संग मिलकर हेरोइन में फंसाने के आरोप लगाते हुए एसपी को पत्रक दिया। पीड़ित मां का कहना है कि मेरे पुत्र को घर से बाहर बुलाकर पुलिस के सामने मारा-पीटा गया। इसके बाद उसके पास फर्जी तरीके से हेरोइन बरामद होना दिखाया गया है। पुलिस के सामने मारने-पीटने का वीडियो और हेरोइन में फर्जी तरीके से फंसाने का आडियो का साक्ष्य पीड़ित मां ने एसपी को दिया है। एसपी ओमवीर सिंह ने इसकी जांच सीओ सिटी को सौप दी है।

8 views0 comments

Kommentare


bottom of page