top of page
Search
alpayuexpress

शुभचिंतकों में खुशी की लहर!...गोपीनाथ पीजी कालेज की प्राचार्या डा. सुधा त्रिपाठी वियतनाम में हुईं सम

शुभचिंतकों में खुशी की लहर!...गोपीनाथ पीजी कालेज की प्राचार्या डा. सुधा त्रिपाठी वियतनाम में हुईं सम्मानित


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर। पूर्वांचल के शिक्षा जगत में अपना परचम लहराने वाली गोपीनाथ पीजी कालेज की प्राचार्या डा. सुधा त्रिपाठी को ग्रामीण अंचल में प्रोफेशनल एजुकेशन के लिए वियतनाम में सम्‍मानित किया गया है। इस सम्‍मान से उनके शुभचिंतकों में खुशी की लहर है कि गाजीपुर की महिला ने अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर पर जनपद का नाम रोशन किया है। ज्ञातव्‍य है कि लगभग तीन दशक पूर्व डा. सुधा त्रिपाठी का विवाह देवली सलामतपुर निवासी राकेश त्रिपाठी के साथ हुआ था। उस समय वह क्षेत्र शिक्षा के मामले में बहुत ही पिछड़ा हुआ था। लड़कियों के लिए शिक्षा की कोई व्‍यवस्था नही थी। पढ़ी-लिखी डा. सुधा त्रिपाठी के मन में लड़कियों के पढ़ाई के लिए बहुत पीड़ा थी। उन्‍होने अपने ससुर और विद्यालय के संस्‍थापक प्रबंधक स्‍व. रामजी तिवारी के सहयोग से गोपीनाथ पीजी कालेज की स्‍थापना किया। स्‍थापना काल से लेकर आजतक डा. सुधा त्रिपाठी ने अथक प्रयास करते हुए पूरे पूर्वांचल में गोपीनाथ पीजी कालेज की पहचान बनायी। समय काल के उपरांत गोपीनाथ पीजी कालेज शिक्षा जगत में एक वट वृक्ष बन गया है जिसमे बीए, बीएससी, बीकाम, एम, एमएसी, एमकाम, बीएड, बीपीएड, एमएड और डीएलएड की शिक्षा प्रदान की जाती है। इसके अलावा प्रोफेशनल कोर्स में गोपीनाथ नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कालेज के अंतर्गत बी-फार्मा, डी-फार्मा, डिप्‍लोमा इन फार्मेसी, जीएनएम की शिक्षा प्रदान की जाती है। गोपीनाथ ग्रुप आफ कालेजेज देवली सलामतपुर बहादुरगंज गाजीपुर वर्तमान समय में शिक्षा का हब बन गया है जहां पर क्षेत्र के अलावा मऊ, रसड़ा बलिया आदि जनपदों से विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। डा. सुधा त्रिपाठी के पुत्र शिवम त्रिपाठी ने बताया कि हमारे संस्‍थान का उद्देश्‍य है कि पिछड़े इलाकाओं में असहाय और गरीब बच्‍चों को अच्‍छी शिक्षा उपलब्‍ध करायी जाये जिससे वह आगे चलकर देश व समाज की सेवा कर सके। डा. सुधा त्रिपाठी के सम्‍मानित होने पर सरजू राय मेमोरियल डिग्री कालेज के हिमांशु राय, काशीनाथ ग्रुप आफ कालेजेज के प्रबंधक संजय यादव, सत्‍यदेव ग्रुप आफ कालेजेज के प्रबंध निदेशक डा. सानंद सिंह आदि ने बधाई दी है।

1 view0 comments

コメント


bottom of page