शीतकालीन सत्र में!...अपने विधानसभा क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित समास्याओं को दूर करने के लिए विधायक वेदी राम ने सदन में उठायी आवाज़
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर जखनियां की जनता के सर्वांगीण विकास के साथ खास कर युवाओं के लिए बहुत ही गर्व और सम्मान और स्वाभिमान की बात है जब प्रदेश के सदन में जखनियां से चून कर भेजे गये प्रतिनिधि ने नौजवान, खिलाडी, ब्यापारि, किसान, बिमारी के हालात में मौत से लड़ने वाले मरीजों के लिए फिक्र को सदन में माननीया राज्यपाल महोदया के अभिभाषण पर अपने निर्वाचन क्षेत्र लिए आवाज़ उठाया ऐसे विधायक पर जखनियां की जनता को फक्र है। अपने जोशीले बुलन्द आवाज में बिधायक ने जखनियां के खिलाड़ियों के लिए स्टेडियम व तहसील जखनियां को जिला मुख्य मार्ग के मनिहारी तक चौरीकरण के साथ साथ उच्चीकरण, घटारो उचौरा के बीच दोना नदी पर पूल, रायपुर वाया चिरैयाकोट सम्पर्क मार्ग, माधव टांडा के पास वेसो नदी पर पूल, जखनियां, शादियाबाद, बहरियाबाद को नगर पंचायत बनायें जाने जखनियां अमारी गेट व दुल्लहपुर पर ओवरब्रिज बनाने के साथ-साथ अन्य समस्याओं को दूर करने की मांग को जोरदार तरीके से उठाया।
Σχόλια