top of page
Search
  • alpayuexpress

शीघ्र प्रदर्शित होने वाली "नाम गुम जाएगा" का ट्रेलर हुआ रिलीज

शीघ्र प्रदर्शित होने वाली!..."नाम गुम जायेगा" का ट्रेलर हुआ रिलीज


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर:- जब काम अच्छा है तो नाम भी होगा और शोहरत भी मिलेगी, गाजीपुर जिले की ऐतिहासिक धरती के होनहार युवा फिल्मकार, निर्माता, निर्देशक एवं एक्टर अक्षय सिंह की वेब सिरीज का ट्रेलर रिलीज किया गया है‌ और यह शीघ्र प्रदर्शित होने वाली है। बोनी शिखा दास द्वारा लिखित कहानी पर आधारित इस वेब सीरीज का निर्देशन अक्षय सिंह ने किया है। यह वेब सिरीज़ इनकी प्रोडक्शन कम्पनी अक्षशिखा एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित है।

बताते चलें कि बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी, मृदुभाषी, मशहूर बॉलीवुड एक्टर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, ग़ाज़ीपुर जिले के मूल निवासी हैं। सामाजिक कुरीतियों तथा रंग भेद पर बनी इनकी फ़िल्म “पिंकी ब्यूटी पार्लर” ने बहुत ही कम समय में वह मुकाम हासिल किया‌ जहां पहुंचना हर एक के लिए सम्भव नहीं था। कांस फ़िल्म फेस्टिवल के अतिरिक्त मेल्बर्न, सिडनी, कनाडा सहित दर्जनों देशों में अवार्ड हासिल करने वाली इस फिल्म को 30 अन्य अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भी सराहा गया। सत्य घटना पर आधारित इनकी वेब सीरीज “अस्सी नब्बे पूरे सौ” भी ऐमेक्स प्लेअर पर प्रसारित हो चुकी है।

4 views0 comments

コメント


bottom of page