शिव महापुराण कथा में भगवान शिव को समर्पित!...सभासद ने अर्पित किया चांदी का मुकुट
मोहम्मद इसरार पत्रकार (उप संपादक)
सैदपुर। खबर गाजीपुर जिले से हैं जहां पर नगर के बूढ़ेनाथ महादेव मंदिर मार्ग पर चल रहे इच्छापूर्ति शिव महापुराण कथा में कथा सुनने के लिए पंडाल में हजारों महिला व पुरूष शिवभक्तों की भारी भीड़ जुटी। इस दौरान कथा के बाद रात्रि आरती के दौरान सभासद चंदन कुमार व व सदस्यों द्वारा चांदी का मुकुट व गणेश लक्ष्मी की चांदी की तस्वीर भगवान शिव को समर्पित करते हुए कथावाचक सतीश कुमार को भेंट किया। कथा के दौरान श्रद्धालु भी भक्तिरस में झूमते नजर आए। कथा सुनने के लिए पूरे नगर भर से लोग पहुंचे थे। बता दें कि कथा 7 दिनों तक चलेगी। इस मौके पर नवीन अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, सतीश विश्वकर्मा, त्रिभुवन नाथ पांडेय, विजय शंकर पाठक आदि रहे।
Comments