शिवालयों पर शिवभक्तों की लगी कतारें!...महाशिवरात्रि के पर्व पर महाहर धाम पर लगी श्रद्धालुओं की भीड़।
- alpayuexpress
- Feb 18, 2023
- 1 min read
शिवालयों पर शिवभक्तों की लगी कतारें!...महाशिवरात्रि के पर्व पर महाहर धाम पर लगी श्रद्धालुओं की भीड़।

सुभाष कुमार ब्यूरो चीफ
गाजीपुर आज दिन शनिवार महाहर धाम शिव मंदिर सहित सभी क्षेत्र के अन्य शिवालयों पर आधी रात से ही शिवभक्तों की कतारें लग गई थी।दूसरी तरफ महाहर धाम यात्रा पर निकले युवा शिवभक्तों के जयकारों से क्षेत्र का कण-कण भक्तिभाव में डूब रहा।महाशिवरात्रि पर लहुरी काशी में हर ओर हर-हर महादेव की गूंज सुनाई दे रही है। शिवालयों के कपाट रात के तीसरे पहर से खुलने के बाद दर्शन करने वालों की कतार बढ़ गई थी।

महाहर धाम सहित ग्रामीण क्षेत्रों के सैकड़ों मंदिरों में हजारों भोले के भक्तों की कतार भारी कतार देर शाम तक लगी रही।पौराणिक मान्यता है कि कभी अपने नेत्रहीन माता-पिता को कंधे पर लेकर तीर्थ कराने जा रहे बालक श्रवण की जान राजा दशरथ के शब्दभेदी बाण से चली गई थी।त्रेता में अपने को दोषमुक्त कराने के उद्देश्य से यहां पर शिवमन्दिर भव्य निर्माण कराया गया था।

लगभग तीस हजार शिवभक्तों ने महाहर बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक व दुग्धाभिषेक कर दर्शन पूजन किए।इस मौके पर सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर सहित परिसर में आठ सीसी कैमरे,एक प्लाटून पीएसी,फायर ब्रिगेड वाहन,सात थानों की पुलिस जिसमें 30 महिला कांस्टेबल,50 कांस्टेबल,20 होमगार्ड,15 सब इंस्पेक्टर,पांच एचएसओ की ड्यूटी स्विफ्टवार लगाई गई थी।इस मौके पर एसपीआरए अभिषेक कुमार,
कासीमाबाद तहसीलदार जया सिंह,सीओ बलिराम,मेला प्रभारी उप निरीक्षक नंदलाल मिश्रा, कानूनगो रविन्द्र गुप्ता,मुख्तार यादव,सुरेश राम,अमरनाथ सहित कई क्षेत्रीय लेखपाल भी मौजूद रहे।साथ ही साथ मंदिर समिति के विरेंद्र सिंह,रामबचन सिंह,सचिन्द्र सिंह, बृजेश सिंह, प्रवीण पटवा,अभिषेक सिंह,सुनील सिंह,आदि मौजूद रहे।
Comments