top of page
Search
alpayuexpress

शिवांगी नेत्र परीक्षण हैंड्राम क्रिकेट मैच का हुवा आयोजन!..खेल को खेल भावना के साथ ही खेला जाना चाहि

शादियाबाद/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश


शिवांगी नेत्र परीक्षण हैंड्राम क्रिकेट मैच का हुवा आयोजन!..खेल को खेल भावना के साथ ही खेला जाना चाहिए


आदित्य कुमार डिस्ट्रिक्ट रिपोर्टर


शादियाबाद।जखनिया तहसील अंतर्गत कस्बा शादियाबाद के ग्राम सभा मसूदपुर में एक बहुत ही शानदार क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया जिसका भव्य उद्घाटन शिवांगी नेत्र परीक्षण शादियाबाद के द्वारा किया गया जिसके उद्घाटनकर्ता डॉक्टर अमरजीत यादव एमडी शिवांगी नेत्र परीक्षण रहे जिनका स्वागत बहुत ही शानदार ढंग से गाजे बाजे के साथ किया गया अमरजीत यादव ने खेल प्रेमियों को एक बहुत ही अच्छा संदेश दिया और कहा की बढ़ने लिखने के साथ खेलना भी बहुत जरूरी है खेलने कूदने से शरीर में फुर्ती के साथ साथ मानसिक दबा नहीं पड़ता और सेहत भी सही रहती है खेल को खेल भावना के साथ ही खेला जाना चाहिए क्रिकेट मैच देखने के लिए भारी संख्या में दर्शक मौजूद रहे मैच देखने के लिए दर्शको में भारी उत्साह नजर आया पहला मुकाबला पहलवान पुर बनाम बाजार के बीच खेला गया जिसमें पहले खेलते हुवे बाजार की टीम ने निर्धारित 8 ओवरों 7 विकेट खो कर 81 रन का टारगेट दिया जिसको पहलवानपुर की टीम ने एक गेंद रहते 3 विकेट से जीत लिया इस मैच के मैन ऑफ दी मैच मोर्गन रहे अंपायर मोनू सोनकर और सोनू अहमद रहे कमेंट्री का जिम्मा मोहम्मद कैफ स्कोर दाऊद खान रहें इस मैच के आयोजक जफर,वसीम, सेराज अहमद,मोनी अहमद,मोनू सोनकर,छोटू टावर,इत्यादि लोग रहे।

1 view0 comments

Comments


bottom of page