शिवलिंग पर जलाभिषेक!...सावन के पहले सोमवार पर बन रहा दुर्लभ योग:-शिवम पांडेय
मयंक कश्यप पत्रकार
वाराणसी/रोहनिया:- सावन के पहले सोमवार को बनारस के देउरा ग्राम निवासी शिवम पांडे ने पंचकोशी मार्ग पर देउरा पोखरा स्थित शिवलिंग और सैकड़ों साल से भी ज्यादा पुराने शुलटंकेश्वर महादेव मंदिर पर जलाभिषेक किया। दर्शन पूजन और शिवलिंग पर जलाभिषेक करने के बाद शिवम पांडे ने बताया कि आज सावन माह की शुरुआत हो गई है. काशी के सभी प्रसिद्ध शिवालयों में भक्तों का तांता लगा हुआ है. इन दिनों भगवान शिव के मंदिर में हर हर महादेव और बम बम भोले का जयघोष हो रहा है. वैसे तो सावन के पूरे महीने किसी भी दिन शिवलिंग पर जल चढ़ाने का महत्व है, लेकिन सावन महीने में पड़ने वाले सोमवार के दिन शिवजी के पूजा करने और रुद्राभिषेक करने का अपना अलग ही महत्व है. इस बार सावन का पहला सोमवार दस जुलाई को पड़ रहा है. इस दिन बहुत दुर्लभ शोभन योग बन रहा है. मान्यता है कि शोभन योग में शिव जी की पूजा करता है उस पर भोलेनाथ की विशेष कृपा प्राप्त होती है।
Comments