शिवलिंग की चोरी के बाद!...सैदपुर के इस मंदिर में एक साल के अंदर तीसरे शिवलिंग की पूजा करेंगे लोग
मोहम्मद इसरार पत्रकार (उपसंपादक)
सैदपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर नगर के रंगमहल घाट पर बने शिव मंदिर से हुई शिवलिंग की चोरी के बाद एक बार फिर से शिवलिंग की स्थापना की गई है। रंग भरी एकादशी के मौके पर शुभ मुहूर्त में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच शिवलिं की स्थापना की गई। शुक्रवार को मंदिर में दोपहर में नर्मदा नदी से लाए गए शिवलिंग को नर्मदेश्वर महादेव के रूप में स्थापित किया गया। इसके पश्चात रात में रंग भरी एकादशी के मौके पर भव्य आयोजन व श्रृंगार किया गया। इस मौके पर अजय वर्मा, रजत बरनवाल, अरविंद यादव, विष्णु श्रीवास्तव, संतोष सोनकर, गगन बरनवाल, मोनू वर्मा आदि रहे।
Comments