top of page
Search
alpayuexpress

शिवप्रताप सिंह का!..असिस्टेंट प्रोविडेंट फंड कमिश्नर पद पर चयन,क्षेत्र में खुशी की लहर

शिवप्रताप सिंह का!..असिस्टेंट प्रोविडेंट फंड कमिश्नर पद पर चयन,क्षेत्र में खुशी की लहर


अमित उपाध्याय पत्रकार (यूपी हेड)


जुलाई बुधवार 17-7-2024

गाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर करंडा थानांतर्गत मैनपुर ग्राम सभा निवासी शिवप्रताप सिंह का चयन असिस्टेंट प्रोविडेंट फंड कमिश्नर के पद पर हुआ। संघ लोकसेवा आयोग द्वारा आयोजित इपीएफओ परीक्षा परिणाम में शिवप्रताप ने 70 वीं रैंक पाकर परीक्षा पास की। शिव प्रताप पूर्व प्रधान अजय सिंह उर्फ लाल बाबू के इकलौते पुत्र हैं उनकी सफलता पर परिजनों, मित्रों, क्षेत्रवासियों और शुभचिंतकों में हर्ष की लहर है। बीबीडी यूनिवर्सिटी से सिविल इंजीनियरिंग में एमटेक पास शिवप्रताप सिंह की प्रारंभिक शिक्षा गाजीपुर के आदर्श इंटर कालेज महुआबाग से हुई है। यहां शहर में उनका आवास विवेकानंद नंद कालोनी में भी है। बचपन से हरदिल अजीज और होनहार छात्र रहे शिवप्रताप की इस सफलता से उनके मित्र और शुभचिंतकों द्वारा उनको मिठाई खिलाने का क्रम जारी है।

2 views0 comments

Comments


bottom of page