top of page
Search
alpayuexpress

शिवपूजन पाठक बालगृह बालिका का जिला जज व एडीएम ने किया औचक निरीक्षण

स्व. शिवपूजन पाठक बालगृह बालिका का जिला जज व एडीएम ने किया औचक निरीक्षण


मोहम्मद इसरार पत्रकार (उप संपादक)


गाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर सैदपुर क्षेत्र के रस्तीपुर स्थित स्व. शिवपूजन पाठक बालगृह बालिका का औचक निरीक्षण जिला जज व एडीएम ने किया। इस दौरान वो केंद्र पर पहुंचे। वहां उन्होंने सबसे पहले आगंतुक रजिस्टर देखा। इसके बाद कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका देखी। वहां रहने वाली बालिकाओं की संख्या की उपस्थिति पंजिका देखी और मौजूद बालिकाओं से मिलान किया। इसके बाद बालिकाओं को मीनू के अनुसार भोजन, साफ-सफाई, कपडे़ तथा स्वास्थ्य एवं स्वास्थ्य परीक्षण का समुचित प्रबंध के बाबत आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित कर्मियों से बालिकाओं के मासिक स्वास्थ्य परीक्षण के बाबत रजिस्टर मंगाया। सीएचसी से भी टीम पहुंची। उन्होंने बालिकाओं के स्वास्थ्य की जांच को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उनके साथ एसपी सिटी ज्ञानेंद्र प्रसाद, एसडीएम डॉ. पुष्पेंद्र सिंह पटेल, कोतवाल महेंद्र सिंह आदि रहे।

1 view0 comments

Comments


bottom of page