शिक्षा व्यवस्था की उड़ा दी धज्जियां!...बिना रजिस्ट्रेशन के फल फूल रहे हैं प्राइवेट विद्यालय
बच्चों के भविष्य के साथ हो रहा है खिलवाड़,क्यों नहीं होती है प्राइवेट विद्यालयों पर कार्रवाई
आदित्य कुमार डिस्ट्रिक्ट रिपोर्टर
देवकली। खबर गाजीपुर है जहां गाजीपुर के देवकली ब्लाक अंतर्गत सिरगिठा बाजार में कई वर्षों से धड़ल्ले से चल रहा है प्राइवेट विद्यालय हालांकि नाही विभाग में किसी प्रकार का रजिस्ट्रेशन है और ना ही किसी अधिकारी के संज्ञान में है इसके बावजूद भी जिला प्रशासन की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है जहां पर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है आपको बता दें कि इस विद्यालय के प्रबंधक हैं मनोज यादव इस संबंध में जब मनोज यादव से बात करने की कोशिश की गई तो मनोज भागते नजर आए अब वही प्राइवेट स्कूल में तैनात अध्यापक ने बताया कि इस विद्यालय का दूर दूर तक कहीं रजिस्ट्रेशन नहीं है इस विद्यालय से उस विद्यालय तक लिंक कर कर बच्चों को मार्कशीट पर वाइट कराते हैं हालांकि अपने बयान में सहायक अध्यापक ने बताया कि यह पूरे तरीके से अनलिगल है
Comments