top of page
Search
  • alpayuexpress

शिक्षा के मंदिर को भी नहीं बख्शा चोरों ने !..उच्च प्राथमिक विद्यालय की खिड़की का ग्रिल तोड़कर चोरों

भीमापार/सैदपुर/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश


शिक्षा के मंदिर को भी नहीं बख्शा चोरों ने !..उच्च प्राथमिक विद्यालय की खिड़की का ग्रिल तोड़कर चोरों ने दी चोरी की घटना को अंजाम


मोहम्मद इसरार पत्रकार (उपसंपादक)


भीमापार/गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर सैदपुर थाना क्षेत्र के ग्रामसभा माहपुर में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय की खिड़की का ग्रिल तोड़कर चोरी की वारदात हुई। चोर बच्चों के बैठने के लिए बने डेस्क ब्रेंच का नट-बोल्ट खोलकर उस पर लगा प्लाईवुड सीट खोलकर उठा ले गए। विद्यालय के प्रधानाध्यापक डा. राजेश यादव ने चोरी की तहरीर थाना में दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल की।

बताया गया कि शनिवार को निर्धारित समय पर उच्च प्राथमिक विद्यालय माहपुर बंद हो गया। प्रधानाध्यापक डा. राजेश यादव ने बताया कि शनिवार को विद्यालय बंद होने के दौरान सामान सुरक्षित होने था। सोमवार की सुबह जब विद्यालय खोला गया तो हालात देखकर शिक्षक और बच्चे हतप्रभ रह गए। देखा कि खिड़की का ग्रिल तोड़कर कमरे में रखा दस डेस्क ब्रेंच पर लगा प्लाईवुड की सीट गायह थी। उन्होंने बताया कि मामले से विभागीय अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। इसके साथ ही थाने पर तहरीर दे दी है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रधानाध्यापक से पूछताछ करते हुए मामले की जांच-पड़ताल की। तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई है। उधर डेस्क ब्रेंच पर लगा प्लाईवुड गायब होने से बच्चों की शिक्षा बाधित हो गई।

1 view0 comments

Comments


bottom of page