शिक्षा के मंदिर को चोरों ने बना दिया निशाना!...प्राथमिक विद्यालयो में चोरों ने दिया चोरी घटना को अंजाम

आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर शिक्षा के मंदिर कहे जाने वाली प्राथमिक विद्यालयो को चोरों ने दिया चोरी घटना अंजाम। मालूम हो की कवला जखनिया गांव के विद्यालय में लगी सेमसुबल चोर लेकर फरार हो गए। तथा जखनिया प्रथम विद्यालय में कक्ष का दरवाजा तोड़कर चोरी ने सिलेंडर,चूल्हा,डेढ़ सौ गिलास, आटा,लेकर फरार हो गए। प्रधानाध्यक अजीत सिंह ने थाने पर दी सूचाना।वही खेताबपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय में चोरी ने सिलेंडर,चूल्हा मिड डे मील के राशन पर हाथ साफ किया,खंड शिक्षा अधिकारी निर्लेंदु चौधरी ने कहा चार विद्यालय पर चोरी की घटना हुई है जिसकी सूचना प्रनाध्यापक ने थाने पर दे दी है।हालाकि किसी तरह मिड डे मील मिल पा रहा है।
Comentários