top of page
Search
alpayuexpress

शिक्षक हित में एसोसिएशन का संघर्ष जारी रहेगा!...विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन गाजीपुर के ब्

शिक्षक हित में एसोसिएशन का संघर्ष जारी रहेगा!...विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन गाजीपुर के ब्लाक सदर का पुनर्गठन कार्यक्रम, सम्पन्न


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जनपद-गाजीपुर ब्लाक ईकाई-सदर के पुनर्गठन का कार्यक्रम नगर संशाधन केंद्र- विशेश्वरगंज ,गाजीपुर पर आयोजित हुआ। कार्यक्रम में सर्वसम्मति से ब्लाक अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार तिवारी, उपाध्यक्ष बीरबल प्रसाद व श्रीमती शालिनी सिंह संयुक्त रूप से, महामंत्री विजयनारायण यादव, कोषाध्यक्ष वीणा पांडेय, संयुक्त मंत्री सपना राय, वरिष्ठ सदस्य जिला कार्यसमिति रवि प्रकाश राय, राजीव कश्यप बनाये गये। कार्यक्रम में मुख्य पर्यवेक्षक के रूप में श्री विजय नारायण जिला उपाध्य व अनिल कुमार ब्लाक अध्यक्ष करंडा उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अनंत सिंह ने कहा कि शिक्षक हित में एसोसिएशन द्वारा अनवरत संघर्ष जारी रहेगा। केंद्र सरकार द्वारा पेंशन के संदर्भ मे जारी मेमोरेंडम के तहत जब तक सभी शिक्षकों को पुरानी पेंशन व्यवस्था से आच्छादित नहीं किया जायेगा तब तक हमारा एसोसिएशन चैन की सांस नहीं लेगा। प्रदेश के विभिन्न जनपदों में इस संदर्भ में जन प्रतिनिधियो के माध्यम से मां मुख्यमंत्री को पत्रक भी दिया जा रहा है। साथ ही भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाले अधिकारियों से एसोसिएशन अनवरत संघर्ष जारी रखेगा। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा दुर्गेश प्रताप सिंह द्वारा करते हुये सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी। बैठक में माया राय, अमृता सिंह, दमयंती यादव, उर्मिला गुप्ता, बेबी रानी, कुसुमलता, राजेश प्रसाद, लाल बहादुर राम, अशोक कुमार, अमिताभ विष्णु पांडेय, राजीव कश्यप सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित रहे। ब्लाक पुनर्गठन के कार्यक्रम में अब तक एसोसिएशन के करंडा ब्लाक ,रेवतीपुर व सदर का पुनर्गठन पूर्ण हो चुका है। शीघ्र ही अन्य ब्लाकों का पुनर्गठन करते हुये जिले का चुनाव भी अधिवेशन के माध्यम से कराया जायेगा।

1 view0 comments

Comments


bottom of page