top of page
Search
alpayuexpress

शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों द्वारा जन जागरूकता रैली निकालकर लोगों को किया जागरूक।

शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों द्वारा जन जागरूकता रैली निकालकर लोगों को किया जागरूक।


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘जल संरक्षण एवं भूजल संरक्षण’ तथा ‘सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा’ जागरूकता कार्यक्रम के तहत स्नातकोत्तर महाविद्यालय मलिकपूरा के शिक्षार्थियों, शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों द्वारा जन जागरूकता रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया। रैली के द्वारा लोगों को जल तथा भूमिगत जल को बचाने तथा सड़क पर चलते समय सुरक्षा के नियमों का पालन करने की सीख दी गई।

प्रभात फेरी के उपरांत रैली महाविद्यालय में पहुंचकर गोष्ठी के रुप में परिवर्तित हो गई। वक्ताओं ने वर्तमान समय में जल के दोहन पर विस्तार से जानकारी देते हुए लोगों से पानी की बर्बादी रोकने तथा भूमिगत जल के अनावश्यक दोहन से बचने की सलाह दी। कहा गया कि बगैर पानी के जीवन संभव नहीं है, इसलिए हमें भविष्य के खतरे को देखते हुए पानी को बचाने का भरपूर प्रयास करना चाहिए। इसके साथ ही भूमिगत जल के अनावश्यक दोहन से भी बचना चाहिए।

1 view0 comments

Commentaires


bottom of page