top of page
Search
  • alpayuexpress

शिक्षकों ने दि सफल छात्र,छात्राओं को हार्दिक बधाई!...सनशाइन पब्लिक स्कूल जमानिया के आधा दर्जन विद्या

शिक्षकों ने दि सफल छात्र,छात्राओं को हार्दिक बधाई!...सनशाइन पब्लिक स्कूल जमानिया के आधा दर्जन विद्यार्थियों ने जेईई मेन परीक्षा में की सफलता हासिल


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाज़ीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर सनशाइन पब्लिक स्कूल, जमानियाँ के कुल 6 छात्रों ने बहुप्रतिष्ठित जे.ई.ई. मेन की परीक्षा में सफलता प्राप्त किया है। जिसमें पवन कुमार को 99.6 परसेन्टाइल और आल इण्डिया रैंकिंग 701, ओम जी सिंह 98.74 परसेन्टाइल और आल इण्डिया रैंकिंग 2102, अनुपम सिंह 98.56 परसेन्टाइल और आल इण्डिया रैंकिंग 4041, काजल मौर्या को 97.91 परसेन्टाइल और आल इण्डिया रैंकिंग 6131, पियूश सिंह 96.71 और परसेन्टाइल और आल इण्डिया रैंकिंग 10341, आकाष विष्वकर्मा का 91.70 परसेन्टाइल और आल इण्डिया रैंकिंग 28690 मिली है। जे.ई.ई. मेन्स की परीक्षा में सफल छात्र अनुपम सिंह और पियूष सिंह इसी वर्ष कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा दिए है। छात्रों की इस उत्कृश्ट सफलता पर, विद्यालय के संस्थापक चेयरमैन सर्वानन्द सिंह, अध्यक्ष चन्द्रशेखर सिंह, प्रबन्धक अमित कुमार सिंह, प्रधानाचार्य शैलेन्द्र कुमार सिंह, एच.ओ.डी. प्राइमरी विंग श्रीमती पूजा सिंह व विद्यालय के समस्त षिक्षकगण ने सफल छात्र/छात्राओं को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविश्य की कामना की।

1 view0 comments

Kommentare


bottom of page