top of page
Search
alpayuexpress

शाह फैज पब्लिक स्कूल के प्रांगण में!...क्रीड़ा सप्ताह का हुआ समापन, मनाया गया क्रिसमस डे

गाजीपुर/उत्तर प्रदेश


शाह फैज पब्लिक स्कूल के प्रांगण में!...क्रीड़ा सप्ताह का हुआ समापन, मनाया गया क्रिसमस डे


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाज़ीपुर। शाह फैज़ विद्यालय के प्रांगण में वार्षिक क्रीड़ा सप्ताह का समापन हुआ व साथ ही क्रिसमस डे भी मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ईश्वर की अराधना से हुयी जिसका संगीत श्याम कुमार शर्मा ने दिया। उसके पश्चात प्री प्राइमरी के नन्हे मुन्नो द्वारा जिंगल बेल गाने पर बहुत ही मनोरम नृत्य प्रस्तुत किया गया जिसका निर्देशन दीपिका वर्मा ने किया था। खो खो में छात्राओं की जूनियर टीम से रेड हाउस व छात्रों की जूनियर टीम से ब्लू हाउस विजेता बना व येलो हाउस उप विजेता बना। कबड्डी में छात्राओं की जूनियर टीम से ब्लू हाउस व छात्रों की जूनियर टीम से येलो हाउस विजेता रहा तथा येलो हाउस व रेड हाउस क्रमशः उपविजेता रहे। इसी क्रम में सीनियर छात्रों की टीम में खो खो में येलो हाउस व छात्राओं में ग्रीन हाउस विजेता रहा तथा उपविजेता क्रमशः रेड हाउस रहा। कबड्डी में सीनियर छात्रों के टीम में ब्लू हाउस विजेता एवं छात्राओं के टीम में ग्रीन हाउस विजेता रहा जबकि रेड हाउस व ब्लू हाउस क्रमशः उपविजेता रहे। इस क्रीड़ा सप्ताह में उपरोक्त खेलों के अतिरिक्त बैडमिंटन, कैरम व चेस का भी आयोजन किया गया था जिसमें अलग अलग हाउस के छात्र छात्रा विजेता रहे। विद्यालय की तरफ से सभी विजेता व उपविजेता टीम को मेडल व सर्टिफिकेट दे कर सम्मानित किया गया। विद्यालय के निदेशक डॉ नदीम अधमी ने सभी विजेता व उपविजेता टीमों को बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का सञ्चालन को ऑर्डिनेटर नेहा कुरैशी ने किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या तस्नीम कौसर, उप प्रधनाचार्या डॉ प्रीति उपाध्याय, राजेश सिंह , इकरामुल हक़, हनीफ अहमद , आदिल नवाज़ खान , वसीम अहमद, रश्मि श्रीवास्तव, शालिनी राय तथा अन्य शिक्षक गण, विद्यालय के समस्त कर्मचारी व सभी कक्षाओं के छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान से हुआ।

1 view0 comments

コメント


bottom of page