शासन-प्रशासन हुआ नाव पर सवार!...एसपी,डीएम की सतर्कता से शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ डाला छठ का त्यौ
- alpayuexpress
- Nov 20, 2023
- 1 min read
शासन-प्रशासन हुआ नाव पर सवार!...एसपी,डीएम की सतर्कता से शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ डाला छठ का त्यौहार

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर डाला छठ त्यौहार को शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु रविवार को जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने जनपद के विभिन्न घाटों का नाव द्वारा निरीक्षण किया। उन्होने घाटो पर साफ-सफाई, बैरिकेटिग व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, घाटो पर नावो तथा उस पर तैनात गोताखोरो की व्यवस्था, सुरक्षा के दृष्टिगत भारी पुलिस फोर्स के साथ महिला आरक्षियों की स्थिति का जयजा लिया। उन्होने आये हुए श्रद्धालुओं से अपील किया कि ज्यादा पानी के अन्दर न जाये। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर, ई0ओ0 नगर पालिका गाजीपुर, सी0ओ0सिटी गौरव कुमार, तहसीलदार सदर, प्रतिनिधि नगर पालिका अध्यक्ष गाजीपुर विनोद अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।
Comments