शासन ने दी पदोन्नति!..तहसीलदार से एसडीएम बने अभिषेक सिंह,तहसील कर्मियों सहित शुभचिंतकों में खुशी की लहर
मोहम्मद इसरार पत्रकार (उप संपादक)
सैदपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर स्थानीय तहसील के तहसीलदार अभिषेक सिंह सहित प्रदेश के 63 तहसीलदारों को शासन ने पदोन्नति देते हुए उन्हें डिप्टी कलेक्टर के पद पर प्रोन्नत कर दिया है। तहसीलदार अभिषेक सिंह की पदोन्नति की सूचना मिलते ही तहसील में कर्मियों सहित शुभचिंतकों में खुशी की लहर दौड़ गई। सभी ने जहां उन्हें बधाईयां दीं, वहीं तहसीलकर्मियों ने मुंह मीठा कराकर खुशियां साझा की। बता दें कि कुछ ही माह पूर्व अभिषेक सिंह सैदपुर तहसील में बतौर तहसीलदार तैनात हुए थे। इसके बाद उन्हें एसडीएम पद पर प्रोन्नति मिल गई है। गाजीपुर जिले में तैनात एकमात्र तहसीलदार अभिषेक सिंह को ही प्रोन्नति मिली है। अभिषेक सिंह के अलावा पड़ोसी जिले में चंदौली के विकास धर व सोनभद्र में तैनात अश्वनी कुमार और अरूण गिरी को एसडीएम बनाया गया है।
Comments