शासन के निर्देश पर!...रजदेपुर में लगा विद्युत विभाग का मेगा कैंप,उपभोक्ताओ की सुनी गई समस्याएं
- alpayuexpress
- Sep 20, 2023
- 2 min read
शासन के निर्देश पर!...रजदेपुर में लगा विद्युत विभाग का मेगा कैंप,उपभोक्ताओ की सुनी गई समस्याएं

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर शासन के निर्देशानुसार विद्युत वितरण खंड द्युतिय आमघाट गाजीपुर के तहत मोहल्ला राजदेपुर में विद्युत विभाग उपभोक्ता के द्वार के द्वारा मेगा कैंप लगाया गया जिसमे मुहल्ले के सभी विद्युत उपभोक्ताओं की समस्या बारीकी से सुनी गई। वही सहायक अभियंता सुधीर कुमार ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार विद्युत विभाग उपभोक्ता के द्वार द्वारा सभी मुहल्लों में कैंपिंग करके क्षेत्र की विद्युत उपभोक्ताओं की बारीकी से समस्या सुनी जाय एवं जो भी समस्या हो तत्काल मौके पर निस्तारण किया जाय जो उसी तर्ज पर आज मोहल्ला राजदेवपुर में मेगा कैंप लगाया गया जिसमे टाउन टू फीडर की लाइट इस मुहल्ले में जाती है जिस पर लाइन लॉस बहुत ज्यादा है जिसमे इस मुहल्ले में चेकिंग किया गया जो लगभग 10 लोगो का मौके पर घर के अंदर लगे मीटर को बाहर लगवाया गया वही सभी लोग मीटर बाईपास करके विद्युत उपभोग करते हुवे मौके पर पकड़े गए जिनमे सभी लोगो को समझाया गया एवं सख्त हिदायत दी गई की सभी मुहल्लेवासी विद्युत चोरी करके विद्युत उपभोग ना करे क्योंकि विद्युत चोरी से लाइन लॉस भी बढ़ जा रही है जिसमे आए दिन ट्रांसफार्मर फुकना आम बात हो गई है वही सही विद्युत उपभोक्ता सही से विद्युत उपभोग नही कर पाते है। जिसमे उन्होंने उपभोक्ताओं को बताया कि विद्युत चोरी करना एक संगीन अपराध है जो भविष्य में पकड़े जाने पर भारी भरकम जुर्माने के साथ ही साथ एफआईआर करने को हम बाध्य होंगे। आगे उन्होंने यह भी बताया कि कैंप में कुल 7 लोगो की बिल रिवीजन संबंधित समस्याएं आई एवं दो लोगो का लोड बढ़ाने का पत्र मिला जिसमे सभी लोगो का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। आगे भी पूरे शहर में ऐसा ही कैंप लगाकर लोगो की विद्युत संबंधित समस्यायों को सुनकर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। कैंप में मुख्य रूप से अवर अभियंता रौजा अश्वनी पटेल,जीएमटी वेदांत त्रिपाठी,ऑपरेटर हिमांशु कुमार,लाइनमैन नईम अहमद,रामजी, जित्तू मीटर रीडर शैलेंद्र कुमार सहित समस्त विद्युत कर्मी मौजूद रहें।
Comments