top of page
Search

शासन के निर्देश पर!...जखनियां कस्बे के प्राथमिक विद्यालय में बनाया गया अस्थाई रैन बसेरा,देर रात में

alpayuexpress

शासन के निर्देश पर!...जखनियां कस्बे के प्राथमिक विद्यालय में बनाया गया अस्थाई रैन बसेरा,देर रात में आने-जाने वाले लोगों को मिलेगी सहूलियत


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर मौसम में ठंड बढ़ने के बाद शासन के निर्देश पर स्थानीय कस्बे के सब्जी मंडी के पास प्राथमिक विद्यालय के अतिरिक्त कक्ष में अस्थाई रैन बसेरा बनाया गया है। जहां पर देर रात में आने-जाने वाले लोग रूककर ठंड से अपना बचाव कर सकते हैं। यहां पर रात में ठहरने के लिए चारपाई के साथ ही बिस्तर व गर्म कम्बल की व्यवस्था भी की गई है। लोगों को किसी तरह की असुविधा न हो और ठंड से परेशान राहगीरों को जानकारी देने के लिए वहां राजस्व विभाग के कर्मचारियों को देखरेख के लिए तैनात किया गया है। तहसीलदार ध्रुवेश सिंह ने बताया कि ठंड के दिनों में दूर दराज से आने वाले यात्रियों के अलावा भूले भटके लोगों के लिए ये इंतजाम किया गया है। वो लोग रात में रूककर सुबह अपने गंतव्य को रवाना हो जाएंगे।

2 views0 comments

Kommentare


bottom of page